2012-04-17 11:57:14

जकार्ताः सैकड़ों लोगों ने आराधना स्थलों में न्याय की मांग की


जकार्ता, 17 अप्रैल सन् 2012 (एशिया न्यूज़): इण्डोनेशिया की राजधानी जकार्ता में, रविवार को, अत्याचारों के शिकार सैकड़ों ख्रीस्तीयों ने राष्ट्रपति भवन के सामने प्रदर्शन कर आराधना स्थलों में सुरक्षा और न्याय की मांग की।

राष्ट्रपति सूसीलो बामबांग को एक याचिका अर्पित कर उन्होंने मांग की कि वे इस्लामी चरमपंथियों द्वारा ख्रीस्तीयों के आराधना स्थलों की भूमि में अवैध घुसपैठ को रोकें, श्रद्धालुओं को शांतिपूर्वक अपने धर्म का पालन करने के लिये सुरक्षा मुहैया करायें तथा देश के धार्मिक स्वतंत्रता सम्बन्धी कानून को लागू करवायें।

पश्चिमी जावा प्रान्त की दो प्रॉटेस्टेण्ट कलीसियाओं के लगभग दो सौ प्रतिनिधियों ने रविवार को जकार्ता के प्रदर्शन में भाग लिया। प्रदर्शनकारियों को कलीसियाओं की विश्व समिति की इण्डोनेशियाई शाखा के अध्यक्ष एस.ए.ई. नाबादान का पूर्ण समर्थन मिला। ख्रीस्तीयों का कहना है कि विगत माहों में इस्लामी चरमपंथियों की ख्रीस्तीय विरोधी गतिविधियाँ सघन हो गई हैं जिसके कारण उनके धर्म पालन की स्वतंत्रता कुण्ठित हो रही है।








All the contents on this site are copyrighted ©.