2012-04-11 12:22:01

भूबनेश्वरः उड़ीसा में पास्का के दौरान पुरोहित की पिटाई, मौत की धमकी


भूबनेश्वर, 11 अप्रैल सन् 2012 (एशियान्यूज़): उड़ीसा के कन्धामाल ज़िले की सुखानन्द पल्ली के पुरोहित, फादर सिसिराकान्त को पास्का के दौरान विगत सप्ताह चार अवसरों पर हिन्दू चरमपंथियों ने पीटा तथा मौत की धमकियाँ दीं।

हमलावर स्थानीय गिरजाघर से संलग्न लूर्ड ग्रोटो तक जानेवाले रास्ते को नष्ट करना चाहते थे।

काथलिक पुरोहित फादर सिसिराकान्त ने एशिया समाचार से कहा, "उन्होंने मुझे मार डालने का प्रयास किया, मेरी पिटाई की, मेरा अपमान किया तथा मुझे मौत की धमकी दी।"

जी उदयगिरि पुलिस द्वारा की गई जाँच के प्रारंभिक परिणामों के अनुसार, हिन्दू चरमपंथियों के एक दल ने ईस्टर के दौरान ईश माता मरियम को समर्पित सुखानन्द पल्ली में पास्का की धर्मविधियों में विघ्न डाला। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिये रविवार पास्का महापर्व के दिन पुलिस ने कन्धामाल के गिरजाघरों के आस पास पहरा कड़ा कर दिया था।

फादर सिसिराकान्त ने बताया, "29 मार्च को मनोज नायक और रवींद्र नायक नाम के दो व्यक्ति लूर्ड ग्रोटो तक जानेवाले रास्ते पर तोड़ फोड़ मचाने लगे, जब मैंने उन्हें मना किया तो वे चले गये किन्तु दूसरे दिन, खुदाई उपकरणों के साथ, वे चरमपंथियों के एक दल को ले आये और तोड़ फोड़ करने लगे। मेरे मना करने पर उन्होंने मेरी पिटाई कर डाली, मुझे गालियाँ दी तथा मुझे मौत की धमकियाँ दी।"

इसके बाद चार अप्रैल को जब पुरोहित जी उदयगिरी पुलिस स्टेशन जा रहे थे तब मनोज नायक ने घात लगाकर उनपर हमला किया तथा उनकी पिटाई कर डाली। इस घटना के दो दिन बाद रवींद्र नायक ने आकर फादर को मौत की धमकियाँ दी।

ईश माता मरियम को समर्पित सुखानन्द पल्ली की स्थापना 90 साल पूर्व की गई थी जो कटक – भुवनेश्वर महाधर्मप्रान्त के अधीन आती है। फादर सिसिराकान्त सन् 2010 से इस गिरजाघर के पल्ली पुरोहित हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.