2012-04-11 12:23:55

नई दिल्लीः भोपाल गैस काण्ड में बचे लोगों ने ओलिम्पिक चीफ के घर के बाहर किया विरोध प्रदर्शन


नई दिल्ली, 11 अप्रैल सन् 2012 (ऊका): भोपाल गैस काण्ड में बचे लगभग 100 लोगों ने मंगलवार को, नई दिल्ली में, भारतीय ओलिम्पिक संगठन चीफ के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर मांग की कि भारत लन्दन में इस साल होने जा रहे ओलिम्पिक खेलों का बहिष्कार करे।

1984 के भोपाल गैस काण्ड में बचे लोगों के दल ने नारों एवं गीतों द्वारा विरोध प्रकट किया जिसके उपरान्त ओलिम्पिक चीफ वी. के. मल्होत्रा ने उनसे मुलाकात की।

मल्होत्रा ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया है कि वे अन्तररराष्ट्रीय ओलिम्पक समिति को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करेंगे कि डो केमिकल्स द्वारा प्रायोजित धन राशि भारतीय ओलिम्पिक संगठन को न भेजी जाये।

डो केमिकल्स वह अमरीकी कम्पनी है जो पूर्व में भोपाल स्थित यूनियन कार्बाईड संयन्त्र की मालिक थी। 03 दिसम्बर सन् 1984 में इस संयंत्र से 40 टन ज़हरीली गैस का रिसाव हुआ था जिसमें 5,295 लोगों की तत्काल मृत्यु हो गई थी और इसके बाद रोगग्रस्त हुए 25,000 लोगों की मौत हो गई है।

डो केमिकल्स, जुलाई माह में, लन्दन में आयोजित ओलिम्पिक खेलों के प्रायोजकों में से एक है।








All the contents on this site are copyrighted ©.