2012-04-09 10:52:21

वाटिकन सिटीः सितम्बर माह में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16वें लेबनान की यात्रा करेंगे


वाटिकन सिटी, 09 अप्रैल सन् 2012 (सेदोक): लेबनान गणतंत्र के राष्ट्रपति कार्यालय तथा लेबनान के काथलिक धर्माध्यक्षों ने, रविवार को, दो अलग-अलग विज्ञप्तियों में घोषित किया कि आगामी सितम्बर माह में, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें, लेबनान की यात्रा करेंगे।

उक्त विज्ञप्तियों के अनुसार, 16 सितम्बर को, राजधानी बैरूथ में आयोजित ख्रीस्तयाग के दौरान, मध्यपूर्व पर वाटिकन में सम्पन्न धर्मसभा के परिणामों पर लिखे सन्त पापा के प्रेरितिक उदबोधन की प्रकाशना की जायेगी तथा इसे क्षेत्र के धर्माध्यक्षों के सिपुर्द किया जायेगा।

सन् 2010 में अक्टूबर माह की 10 से 24 तारीख तक, वाटिकन में, मध्यपूर्व के लिये धर्माध्यक्षों की विशिष्ट धर्माध्यक्षीय धर्मसभा सम्पन्न हुई थी।

प्रेरितिक उदबोधन की प्रकाशना के अतिरिक्त, लेबनान की प्रेरितिक यात्रा के दौरान, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें प्रशासनिक, नागर एवं कलीसियाई अधिकारियों से मुलाकातें करेंगे।

लेबनान के राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा प्रकाशित विज्ञप्ति में कहा गया, "काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष की यात्रा लेबनान तथा परमधर्मपीठ के बीच विद्यमान दीर्घकालीन ऐतिहासिक सम्बन्धों को सुदृढ़ करेगी तथा, स्वतंत्रता एवं मैत्री के साक्षी रूप में, लेबनान की भूमिका एवं उसके मिशन की पुनर्पुष्टि करेगी।"

मध्यपूर्व में उक्त यात्रा सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की दूसरी यात्रा होगी। सन् 2009 में उन्होंने जॉर्डन, इसराएल तथा फिलीस्तीनी भूक्षेत्रों की यात्रा की थी।












All the contents on this site are copyrighted ©.