2012-04-09 13:21:01

पैट्रियार्क की मृत्यु पर संत पापा का शोक संदेश


वाटिकन सिटी, 9 अप्रैल, 2012 (वीआर,अंग्रेजी) पैट्रियार्क कार्डिनल इग्नस मौसा प्रथम दाऊद की मृत्यु पर संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें अंतियोख के पैट्रियार्क इग्नास यौसिफ तृतीय योनान को एक तार संदेश भेज कर अंतियोख की सीरियाई कलीसिया को अपनी सहानुभूति प्रकट की है।

संत पापा ने अपने संदेश में कहा, "इन दिनों हम येसु के पुनरुत्थान का त्योहार मना रहे हैं और और उनकी याद कर कर रहे है जो विभिन्न प्रकार की तकलीफ़ झेल रहे है।"

उन्होंने कहा, "मैं आज प्रार्थना करता हूँ कि ईश्वर अपने सेवक कार्डिनल इग्नास मौसा प्रथम दाऊद को अपने राज्य में स्वीकार करे और उन्हें अनन्त शांति और चिर आनन्द प्रदान करे।"

"कार्डिनल मौसा ने एक वफ़ादार सेवक रूप में पूरी उदारता से ईश्वरीय प्रजा की सेवा की है। आज मैं अंतियोख की सीरियाई कलीसिया, स्वर्गीय कार्डिनल के परिवार तथा प्रियजनों को अपनी आध्यात्मिक एकात्मकता और सहानुभूति प्रकट करता हूँ।"

अंतियोख की कलीसिया के सेवानिवृत्त पैट्रियार्क कार्डिनल इग्नास मौसा प्रथम दाऊद की मृत्यु 7 अप्रैल, शनिवार को हो गयी।

कार्डिनल मौसा क जन्म सीरिया के होमस के मेस्केन गाँव में सन् 1930 ईस्वी में हुआ था। धन्य जोन पौल द्वितीयन ने उन्हें सन् 1998 ईस्वी में अंतियोख का पैट्रियार्क बनाया। सन् 2000 से 2007 तक उन्होंने कोन्ग्रेगेशन ऑफ ईस्टर्न चर्च के प्रीफेक्ट के रूप में अपनी सेवायें दीं।

सन् 2001 में उन्हें कार्डिनल बनाया गया था।
विदित हो कि सीरियन काथलिकों की कुल संख्या करीब 1 लाख 50 हज़ार है जो ईराक और सीरिया और इसके आस-पास निवास करती है।

कार्डिनल दाऊद की मृत्यु से कार्डिनल मंडल में कार्डिनलों की संख्या 211 रह गयी है जिसमें 88 को छोड़ अन्य 123 संत पापा के चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं।











All the contents on this site are copyrighted ©.