2012-04-07 09:24:44

वाटिकन सिटीः ओक्तावा दियेज़ में लोमबारदी ने क्रूस मार्ग पर किया चिन्तन


वाटिकन सिटी, 07 अप्रैल सन् 2012 (सेदोक): वाटिकन टेलेविज़न के साप्ताहिक रूपक "ओक्तावा दियेज़" में वाटिकन रेडियो एवं टेलेविज़न के महानिर्देशक फादर फेदरीको लोमबारदी ने, इस सप्ताह, परिवार के दृष्टिकोण से क्रूस मार्ग पर चिन्तन किया।

उन्होंने कहा कि पुण्य सप्ताह की धर्मविधियों में सर्वाधिक हृदयस्पर्शी समारोह पवित्र क्रूस का मार्ग है। क्रूस मार्ग में येसु हर युग के स्त्री पुरुषों के निकट आये तथा उनकी पीड़ा में एक हुए। उन्होंने कहा कि पीड़ा, मानव जीवन का मूलभूत हिस्सा है जिसका अनुभव किसी न किसी प्रकार हर व्यक्ति ने किया है।

फादर लोमबारदी ने कहा कि पीड़ा को ख्रीस्त की पीड़ा की दृष्टि से देखने से हमारी पीड़ा सार्थक हो उठती है क्योंकि यह एक ईश्वरीय वरदान है जो पुनःरुत्थान के मर्म को समझने का विवेक प्रदान करती है।

फादर लोमबारदी ने कहा कि इस वर्ष रोम के ऐतिहासिक स्मारक कोलोसेयुम पर सम्पादित क्रूस मार्ग पर चिन्तन, मिलान शहर के एक वृद्ध दम्पति के सिपुर्द किया था। जून माह में मिलान में होने जा रहे परिवार सम्मेलन की पृष्टभूमि में यह एक यह एक बहुत ही नेक एवं अर्थपूर्ण विचार था।

उन्होंने कहा कि कलीसिया अनवरत परिवार की सुरक्षा हेतु प्रयासरत रही है, विशेष रूप से, उन दिनों में जब वर्तमान मानसिकता पारिवारिक मूल्यों के विपरीत चल रही है। उन्होंने कहा कि परिवार को हर प्रकार का समर्थन दिया जाना चाहिये। कठिन समय में उसकी रक्षा की जानी चाहिये तथा उसके आध्यात्मिक विकास हेतु प्रयास किये जाने चाहिये ताकि ग़लतफहमियाँ, दम्पत्तियों के बीच दरार का कारण न बनें तथा बच्चे माता पिता से कभी अलग न होवें। विश्व के समस्त परिवारों को पास्का अथवा ईस्टर की हार्दिक शुभकामनाएँ अर्पित कर फादर लोमबारदी ने आशा व्यक्त की प्रभु ईश्वर के प्रेम से पोषित होकर सभी परिवार प्रभु ख्रीस्त के पुनःरुत्थान का आनन्द उठा सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.