2012-04-05 11:16:11

काठमाण्डूः नेपाल के ख्रीस्तीय इस वर्ष पहली बार बिना भय के ईस्टर मना रहे हैं


काठमाण्डू, 04 अप्रैल सन् 2012 (एशियान्यूज़): नेपाल का ख्रीस्तीय समुदाय इस वर्ष पहली बार बिना भय के पवित्र सप्ताह एवं पास्का महापर्व की तैयारियाँ कर रहा है। विगत वर्षों में कई बार नेपाल के लघु ख्रीस्तीय समुदाय को हिन्दु चरमपंथियों की हिंसा का सामना करना पड़ा था।

नेपाली सरकार ने इस वर्ष पास्का महापर्व के अवसर पर काथलिक एवं प्रॉटेस्टेण्ट गिरजाघरों तथा आराधना स्थलों पर विशेष सुरक्षा उपाय किये हैं जैसा विगत वर्ष क्रिसमस के समय भी किया गया था।

काठमाण्डू के धर्मशिक्षक भीम राय ने एशिया समाचार को बताया कि सम्पूर्ण ख्रीस्तीय समुदाय पास्का महापर्व की तैयारियों में लगा है, विशेष रूप से, पास्का के अवसर पर रात्रि जागरण एवं ख्रीस्तयाग समारोह की तैयारियाँ की जा रहीं हैं जिसमें एक हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं के उपस्थित होने का अनुमान है।

सन् 2006 में नेपाल के शाही शासन के अन्त के बाद से नेपाल में ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों को आराधना-अर्चना तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मिली है। हिन्दू बहुल देश नेपाल में, ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों की संख्या लगभग बीस लाख है।










All the contents on this site are copyrighted ©.