2012-04-04 12:18:07

वाटिकन सिटीः साप्ताहिक आम दर्शन के अवसर पर कहे गये सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के शब्द


वाटिकन सिटी, 04 अप्रैल सन् 2012 (सेदोक): रोम स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में देश विदेश से एकत्र हज़ारों तीर्थयात्रियों को सम्बोधित कर, साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अवसर पर, बुधवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा,

"अति प्रिय भाइयो और बहनो,
मेक्सिको तथा क्यूबा में हाल में सम्पन्न मेरी यात्राओं ने इन देशों तथा सम्पूर्ण लातीनी अमरीका के लोगों को उनके विश्वास और उनकी आशा में सुदृढ़ करने का प्रयास किया ताकि न्याय एवं मैत्री पर आधारित सामाजिक निकाय के निर्माण में मदद मिल सके। भक्ति और आध्यात्मिक आनन्द से चिन्हित, लेओन में सम्पन्न धर्मविधिक समारोहों में, मैंने मेक्सिको के लोगों को प्रोत्साहित किया कि वे अपनी ख्रीस्तीय जड़ों से प्रेरित होकर हिंसा को समाप्त करें तथा बेहतर भविष्य के लिये मिलकर काम करें। क्यूबा में, मैंने सुसमाचार का साक्ष्य प्रदान करने हेतु कलीसिया के कार्यों को प्रोत्साहित किया तथा नवीकृत, संगत एवं स्वतंत्र समाज हेतु क्यूबा के समस्त नागरिकों की आकाँक्षाओं को समर्थन दिया। सान्तियागो दे क्यूबा से, मैं एल कोब्रे स्थित उदारता की रानी माँ मरियम के तीर्थ गया और फिर वहाँ से हवाना, जहाँ मैंने विश्वास के पुनर्जागरण, ईश प्रेम के प्रति उदारता, मानव प्रतिष्ठा के सत्य के प्रति सम्मान तथा ख्रीस्त द्वारा प्रकाशित स्वतंत्रता की प्राप्ति हेतु प्रार्थना की।"

सन्त पापा ने कहा, "इन दिनों जब हम पुण्य सप्ताह की धर्मविधियों में मृत्यु से पुनःरुत्थान तक ख्रीस्त के पास्का की मुक्तिदायी घटनाओं का समारोह मना रहे हैं, क्रूस पर प्रकट ईश्वर के क्षमादायी प्रेम के प्रति अपने हृदय के द्वारों को हम खोलें। ईश प्रेम हमारे जीवन को रूपान्तरित करे तथा हर्ष के साथ पुनःरुत्थान के रहस्य का समारोह मनाने में हमें सक्षम बनाये।

इतना कहकर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने सब पर प्रभु की शांति का आह्वान किया तथा सबको अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।









All the contents on this site are copyrighted ©.