2012-04-03 11:32:37

वाटिकन सिटीः पवित्रआत्मा से आलोक पाकर विश्व युवा दिवसों को समझा जा सकता है, बेनेडिक्ट 16 वें


वाटिकन सिटी, 03 अप्रैल सन् 2012 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा है कि पवित्रआत्मा से आलोक पाकर ही विश्व युवा दिवसों के मर्म को समझा जा सकता है।

सोमवार को वाटिकन स्थित सन्त पापा पौल षष्टम भवन में मैडरिड तथा रियो दे जानेरो से आये युवाओं का साक्षात्कार कर सन्त पापा ने यह बात कही। सन्त पापा ने कहा, "धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय द्वारा 26 वर्षों पूर्व स्थापित विश्व युवा दिवस को समझने के लिये कलीसिया में क्रियाशील पवित्रआत्मा की उपस्थिति को समझना अनिवार्य है।" उन्होंने कहा कि यह दृढ़ विश्वास कि कलीसिया के समस्त कार्य पवित्रआत्मा के सामर्थ्य से पूरे होते हैं हमें विश्व युवा दिवसों के मर्म को समझने में सक्षम बनाता है।

युवाओं से सन्त पापा ने कहा, "आप सब, विशेष रूप से, इस उत्साहवर्द्धक एवं लाभप्रद उद्यम में सहयोग प्रदान करने हेतु बुलाये गये हैं।" उन्होंने कहा, "ख्रीस्त को आपकी ज़रूरत है ताकि आप आपनी बाँहें फैलाकर इस धरती पर उनके प्रेम राज्य का निर्माण करें। ऐसा तब ही सम्भव है जब आप प्रभु ख्रीस्त को इष्ट मित्र मानें तथा साहस एवं निष्ठापूर्वक सुसमाचार के अनुकूल जीवन यापन कर सत्य के साक्षी बनें।"

इस बीच, सोमवार को ही, वाटिकन प्रेस कार्यालय में, आगामी विश्व युवा दिवस पर सूचना प्रदान करने हेतु एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया था। सन् 2013 की 23 से 28 जुलाई तक आगामी विश्व युवा दिवस ब्राज़ील के रियो दे जानरो में आयोजित किया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि अभी से इस घटना के लिये विश्व के छः लाख युवा ई-मेल द्वारा वाटिकन तथा ब्राज़ील की विश्व युवा दिवस समितियों से सम्पर्क कर चुके हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.