2012-04-03 11:35:15

फिलीपिन्सः क्रूसीकरण के विरुद्ध धर्माध्यक्षों ने दी चेतावनी


फिलीपिन्स, 03 अप्रैल सन् 2012 (ऊका): फिलिपिन्स के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने काथलिकों को क्रूसीकरण के प्रदर्शन के विरुद्ध चेतावनी दी है।

ग़ौरतलब है कि फिलिपिन्स में कई काथलिक पुरुष पुण्य सप्ताह और विशेष रूप से, गुड फ्रायडे के दिन, शरीर को तकलीफ देकर तथा क्रूस पर लटका कर अपने पापों के पश्चाताप का बाह्य प्रदर्शन करते हैं।

धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष होसे पालमा ने कहा कि अपने शरीर को प्रताड़ित करने के बजाय कलीसिया चाहती है कि लोग अपने विश्वास को नवीकृत करें।

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि कलीसिया चाहती है कि विश्वासी, बाहरी दिखावे का परित्याग कर अपने जीवन के आध्यात्मिक आयाम पर ध्यान केन्द्रित करें।

उन्होंने कहा कि पश्चाताप करनेवालों द्वारा क्रूसीकरण का वे पूर्णतः खण्डन नहीं करते किन्तु इसे हतोत्साहित करते हैं ताकि काथलिक धर्मानुयायी आन्तरिक रूप से विश्वास को नवीकृत करें।

ऊका समाचार के अनुसार फिलीपिन्स के पामपान्गा प्रान्त में लगभग 20 व्यक्तियों ने गुड फ्रायडे के दिन क्रूसीकरण के लिये अपने नाम लिखवा दिये हैं। अनुमान है कि हज़ारों स्थानीय एवं विदेशी पर्यटक, येसु के दुखभोग एवं क्रूसमरण के अभिनय प्रदर्शन को देखने के लिये, पाम्पांगा पहुँच रहे हैं।

छः अप्रैल को, प्रभु येसु मसीह के दुखभोग की स्मृति में, विश्व के काथलिक धर्मानुयायी गुड फ्रायडे की धर्मविधि में भाग लेंगे।










All the contents on this site are copyrighted ©.