2012-04-02 12:08:18

वाटिकन सिटीः युवाओं से सन्त पापा ने कहा "खजूर इतवार ख्रीस्त के अनुसरण का निर्णायक दिवस"


वाटिकन सिटी, 02 अप्रैल सन् 2012 (सेदोक): वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में खजूर इतवार के उपलक्ष्य में अर्पित ख्रीस्तयाग के दौरान प्रवचन करते हुए सन्त पापा ने युवाओं से कहा कि खजूर इतवार ख्रीस्त के अनुसरण का निर्णायक दिवस है।

विगत 27 वर्षों से काथलिक कलीसिया ने खजूर इतवार को युवाओं का विशेष दिवस घोषित किया है। रविवार को सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में उपस्थित हज़ारों युवाओं को सम्बोधित कर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा,

"आज यहाँ उपस्थित प्रिय युवा जन, यह, विशेष रूप से, आपका दिवस है, विश्व में जहाँ भी कलीसिया उपस्थित है वहाँ यह आपका दिन है। आप सबका मैं सस्नेह अभिनन्दन करता हूँ। मेरी मंगलयाचना है कि खजूर इतवार, आप सब के लिये, प्रभु ख्रीस्त के अनुसरण हेतु निर्णय का खास दिन सिद्ध हो। आप प्रभु येसु के पास्का, उनकी मृत्यु और उनके पुनःरुत्थान में उनके साथ साथ चलें तथा यही आपके ख्रीस्तीय जीवन का केन्द्रबिन्दु बन जाये। यह एक ऐसा निर्णय है जो यथार्थ आनन्द तक ले जाता है जैसा कि मैंने आपको इस वर्ष के विश्व युवा दिवस के सन्देश में याद दिलाया है, "प्रभु में आनन्द मनाओं।" असीसी की सन्त क्लेयर के जीवन में ऐसा ही हुआ। सन्त फ्राँसिस तथा उनके सहयोगियों का आदर्श ग्रहण कर उन्होंने प्रभु येसु के अनुसरण का निर्णय लिया। वे केवल 18 वर्ष की थीं किन्तु विश्वास से साहस तथा प्रभु ख्रीस्त के प्रति प्रेम से शक्ति प्राप्त कर उन्होंने ख्रीस्त का अनुसरण करने का निर्णय लिया तथा उन्हीं में यथार्थ आनन्द एवं शांति प्राप्त की।"

सभी युवाओं से सन्त पापा ने अनुरोध किया कि सन्त फ्राँसिस एवं सन्त क्यलेयर का आदर्श ग्रहण कर वे भी अपने जीवन को अर्थ प्रदान करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.