2012-04-02 14:24:34

पुण्य शुक्रवार को क्यूबा में अवकाश


हवाना क्यूबा, 2 अप्रैल, 2012 (सीएनए) संत पापा के द्वारा क्यूबा राष्ट्रपति राउल कास्त्रो को किये गये विशेष निवेदन को स्वीकार करते हुए क्यूबा सरकार ने ‘गुडफ्राइडे’ को एक बार के लिये राष्ट्रीय अवकाश का दिन घोषित किया है।
31 मार्च को क्यूबा सरकार के आधिकारिक समाचारपत्र "ग्रनमा" यह छुट्टी की घोषणा करते हुए प्रकाशित किया गया था, "संत पापा ने नाज़रेथ के येसु के दुःखभोग के अवसर धार्मिक समारोह के आदर में संत पापा ने एक दिन के अवकाश का निवदेन किया था।"
ज्ञात हो कि 28 मार्च को संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें के क्यूबा से प्रस्थान के पूर्व राष्ट्रपति राउल कास्ट्रो ने संत पापा के निवेदन पर, उनको आदर देने और उनकी प्रेरितिक यात्रा के सफल परिणाम रूप में अपवाद स्वरूप ही सही, पुण्य शुक्रवार 6 अप्रैल को, एक दिन के राष्ट्रीय अवकाश देने की इच्छा व्यक्त की थी।
यद्यपि सरकार के अधिकारी इस बात का निर्णय करेंगे कि इस अवकाश देने के निर्णय को स्थायी बनाया जाये अथवा नहीं।
विदित हो कि क्यूबा की क्रांति के बाद सन् 1959 में जब साम्यवादी सरकार ने सभी धार्मिक अवकाशों को समाप्त कर दिया है।
यह भी ज्ञात हो कि जब सन् 1998 ईस्वी में धन्य जोन पौल द्वितीय ने क्यूबा की ऐतिहासिक यात्रा की थी तब तत्कालीन राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो ने भी संत पापा के निवेदन पर येसु के जन्म पर्व के दिन 25 दिसंबर को अवकाश घोषित किया था।
क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो के एक दिवसीय अवकाश के निर्णय का वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबारदी ने स्वागत करते हुए कहा, "यह निश्चय ही एक सकारात्मक कदम है।"
उन्होंने कहा, "इस निर्णय से कई लोग पुण्य शुक्रवार को सम्पन्न होने वाले समारोहों में हिस्सा ले पायेंगे जिससे संत पापा की यात्रा का अपेक्षित लक्ष्य क्यूबा की काथलिक कलीसिया और क्यूबा के लिये पूर्ण पूरी हो पायेगी।




































All the contents on this site are copyrighted ©.