2012-03-31 15:31:52

क्रूसित होने को हम प्रोत्साहन नहीं देते


मनीला, 31 मार्च, 2012 (ऊकान) फिलीपीन्स धर्माध्यक्षीय समिति ने लोगों से अपील की है कि वे पवित्र सप्ताह में अपने को क्रूसित न करें।
फिलीपीन्स धर्माध्यक्षीय समिति (सीबीसीपी) के अध्यक्ष सिबु के महाधर्माध्यक्ष होसे पालमा ने कहा, "कलीसिया अपने शरीर में पीड़ा झेलने से अच्छा है अपने विश्वास को नवीकृत करें।"
महाधर्माध्यक्ष ने कहा,"एक ओर हम इस तरह की प्रथाओं को प्रोत्साहन नहीं देते पर उनके मनसूबों का निर्णय हम नहीं कर सकते विशेष करके यदि उन्होंने कोई प्रतिज्ञा की है।"
उन्होंने अपनी बातों को दुहराते हुए कहा, "विश्वासी अपने विश्वास के बाहरी प्रदर्शन के बदले जीवन के आध्यात्मिक पहलुओं पर अधिक ध्यान दें।"
महाधर्माध्यक्ष होसे पालमा ने कहा कि हम विश्वासियों की कार्यों की भर्तष्णा नहीं करते हैं पर इसे हम प्रोत्साहन नहीं देते।
जानकारी के अनुसार फिलीपींस के पम्पांगा प्रांत के 20 लोगों ने गुड फ्राइडे को लकड़ी पर क्रूसित होने के लिये तैयार होने का दावा किया है।
स्थानीय लोगों के द्वारा येसु के दुःखभोग और मरण की घटना के जीवन्त पुनर्भिनय को देखने के लिये हज़ारों की संख्या में स्थानीय और देश-विदेश के पर्यटक प्रत्येक वर्ष जमा होते हैं।










 
 
 















All the contents on this site are copyrighted ©.