2012-03-30 16:45:43

रियो दि जनेरो में सम्पन्न होनेवाले विश्व युवा दिवस की तैयारी


रोम इटली 30 मार्च 2012 (सीएनए) विश्व युवा दिवस 2013 की तैयारी के लिए चारदिवसीय अंतरराष्ट्रीय बैठक रोम के रोक्का दी पापा शहर में 29 मार्च से पहली अप्रैल तक सम्पन्न हो रही है। रियो दि जनेरो में सन 2013 में सम्पन्न होनेवाला विश्व युवा दिवस कैसा होगा इसके जवाब में आयोजकों का मानना है कि पूर्ण जवाब होगा शहर का विश्वप्रसिद्ध ख्रीस्त मुक्तिदाता की विख्यात मूर्त्ति जो खुली बाहों से सबका स्वागत करती है।
लोकधर्मियों संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल स्तानिस्लास रिलको ने 29 मार्च को कहा कि कोरकोवादो स्थित ख्रीस्त मुक्तिदाता की विशाल मूर्ति को देखते हुए हम विश्व युवा दिवस के सार अर्थ को देख सकते हैं। ख्रीस्त की खुली बाहें प्रेम और स्वागत का प्रतीक है जो इस समारोह का सच्चा केन्द्र हैं, जिसे युवा पाना चाहते हैं। सन 2013 में आयोजित होनेवाले विश्व युवा दिवस समारोह की तैयारी के लिए आयोजित पहली अंतरराष्ट्रीय तैयारी बैठक के उदघाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए कार्डिनल रिल्को ने उक्त बातें कहीं। 29 मार्च को आरम्भ यह चार दिवसीय बैठक रोम शहर से 15 मील दक्षिण में स्थित रोक्का दी पापा नामक छोटे शहर में सम्पन्न हो रही है। इसमें 98 देशों से आये 300 प्रतिनिधि तथा 45 अंतरराष्ट्रीय काथलिक युवा अभियानों, संगठनों या समुदायों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। पहले दिन के सत्र में मैड्रिड में सम्पन्न विश्व युवा दिवस पर मूल्यांकन किया गया। कार्डिनल रिल्को ने सन 2011 के विश्व युवा दिवस के अविस्मरणीय पलों को याद करते हुए कहा कि उदघाटन समारोह प्लात्सो दि सिबिलेस में हुआ तथा 6 दिवसीय कार्यक्रम का समापन शहर के क्वातरो वियेनतोस हवाई पट्टी क्षेत्र में संत पापा की अध्यक्षता में सम्पन्न समारोही ख्रीस्तयाग से हुआ था। युवाओं ने दिखाया कि आज भी विश्वास संभव है तथा यह युवा कलीसिया की प्रकाशना है जो आनन्द और मिशनरी उत्साह से भरपूर है। 30 मार्च के सत्र सन 2013 के विश्व युवा दिवस पर केन्द्रित रहा। ब्राजील में रियो दि जनेरो के महाधर्माध्यक्ष ओरानी होआओ टेम्पेस्टा और ब्राजील धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की युवा प्रेरिताई समिति के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष एडुवार्डो पिनहियेरो दा सिल्वा ने आयोजन समिति के अन्य सदस्यों के साथ सन 2013 के विश्व युवा दिवस के सामने प्रस्तुत उम्मीदों और चुनौतियों पर प्रकाश डाला। शनिवार के सत्रों में युवाओं का मसीही शिक्षण चर्च के मिशन की प्राथमिकता विषय पर विचार विमर्श किया जायेगा तथा अनेक युवा अपना साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे।
प्रतिभागी बैठक के अंतिम दिन 1 अप्रैल को 27 वें विश्व युवा दिवस के उपलक्ष्य में धर्मप्रांतीय स्तर पर रोम में मनाये जा रहे समारोह में शामिल होंगे। संत पेत्रुस बासिलिका के प्रांगण में खजूर रविवार के उपलक्ष्य में आयोजित उक्त समारोही ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.