2012-03-28 20:37:38

‘आवर लेडी ऑफ एल कोब्रे’ की कुँवारी मरियम तीर्थस्थल में संत पापा का संदेश


सान्तियागो दि क्यूबा, 28 मार्च, 2012 (सेदोक, वीआर) मेरे अति प्रिय भाइयो एवं बहनो, कुँवारी मरियम के जिस तीर्थस्थल को आप प्यार से ‘ला ममबीसा’ कहते हैं, उस ‘आवर लेडी ऑफ चैरिटी’ के तीर्थस्थल पर मैं एक तीर्थयात्री रूप में आया हूँ। कुँवारी मरियम की उपस्थिति एल कोब्रे के लिये एक ईश्वरीय वरदान है।
मुझे खुशी है कि मैं यहाँ उपस्थित प्रत्येक जन का हार्दिक अभिवादन करुँ। आप मेरे स्नेह को ग्रहण कीजिये और आप जहाँ भी जायें इसे लेकर जायें ताकि दूसरे इससे सांत्वना और अपने विश्वास में दृढ़ता का अनुभव कर सकें।
आज प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह यहाँ हो या न हो यह जाने कि मैंने आपके प्रिय राष्ट्र के भविष्य को ईशमाता मरिया को सौंप दिया है ताकि आशा और नवीनीकरण के मार्ग में आगे बढ़ते हुए आपका राष्ट्र क्यूबावासियों के हित के लिये कार्य करे।
मैंने कुँवारी मरियम से उन लोगों के लिये प्रार्थनायें कीं हैं जो दुःख उठा रहे हैं, जो पूर्ण रूप से स्वतंत्र नहीं है, जो अपने प्रिय जन से बिछुड़े हुए हैं और जो विभिन्न कष्ट झेल रहे हैं।
मैंने देश के युवाओं को निष्कलंक माता मरिया के ह्रदय में चढ़ा दिया ताकि वे प्रभु येसु के वफ़ादार मित्र बनें और उन कमजोरियों के शिकार न बनें जिन्हें जानने के बाद परेशानी होती है।
आज मैं उन लोगों की भी याद करता हूँ जो अफ्रीकी तथा हैती के आसपास के राष्ट्र के लोगों की वंशज हैं जिन्होंने हाल दो वर्ष पहले भयंकर भूकंप का विनाश झेला है।
आज मैं उन्हें भी नहीं भूल सकता जो अपने घरों में सुसमाचार के वचनों के अनुसार जीना चाहते हैं और जिन्होंने अपने घरों को यूखरिस्तीय बलिदान के केन्द्र रूप में प्रयोग करने के लिये उपलब्ध कर दिया है।
मैं आप सभी बेटे – बेटियों को इस बात के लिये प्रोत्साहन देता हूँ कि आप कुँवारी माता मरिया के उदाहरण के अनुसार चलते हुए अपना घर उस चट्टान पर बनाइये जो और कोई दूसरा नहीं, प्रभु येसु ही हैं, न्याय के लिये कार्य कीजिये, विपत्तियों के समय धैर्यवान बने रहिये और प्रेम के सेवक बनिये।
आपके आन्तरिक आनन्द को कोई भी न छीन ले जो क्यूबाई जीवन की आत्मा है है। आप सबों को बहुत धन्यवाद। ईश्वर आपको आशीर्वाद प्रदान करे।
 
 







All the contents on this site are copyrighted ©.