2012-03-26 11:53:11

लेओनः मेक्सिकी धर्माध्यक्ष ने तस्करों का किया खण्डन


लेओनः 26 मार्च सन् 2012 (सेदोक): लेओन के बायसेन्टिनल पार्क में रविवार को यहाँ के महाधर्माध्यक्ष होसे मार्टिन राबागो ने भक्त समुदाय की ओर से सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का अभिवादन किया।

इस अवसर पर उन्होंने मेक्सिको की पीड़ाओं को परिभाषित किया जो मादक पदार्थों के तस्करों तथा सरकार के बीच चल रहे झगड़ों से जूझ रहा है। विगत पाँच वर्षों में, इन झगड़ों के कारण, कम से कम पचास हज़ार लोगों की जानें गई हैं।

सन्त पापा के आदर में अभिवादन पत्र पढ़ते हुए महाधर्माध्यक्ष राबागो ने कहा, "हम हिंसा और मौत की घटनाओं को देखते हुए जीवन यापन कर रहे हैं जिसने हममें भय, निस्सहायता एवं शोक के भावों को उत्पन्न कर दिया है।" मेक्सिको की समस्याओं की भ्रष्ट जड़ों की उन्होंने निन्दा की और कहा कि मेक्सिको की प्रमुख समस्याएँ हैं निर्धनता, अवसरों का अभाव, दण्डाभाव, अन्याय तथा कुछेक लोगों की मिथ्या धारणा कि जीवन का लक्ष्य केवल सम्पत्ति एवं सत्ता बटोरना है।

महाधर्माध्यक्ष राबागो ने सन्त पापा से कहा, "मेक्सिको की अधिकांश जनता मृत्यु के रास्ते पर नहीं चलना चाहती, वह शान्ति में जीवन यापन करना चाहती है।"

लेयोन के बायसेन्टीनल पार्क में अर्पित ख्रीस्तयाग में सन्त पापा के साथ 250 कार्डिनलों, लातीनी अमरीकी देशों के 22 धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के अनेकानेक धर्माध्यक्षों तथा लगभग तीन हज़ार पुरोहितों ने भाग लिया। इस अवसर पर 60 संगीतज्ञों एवं 200 गायकों के गायक मण्डल ने धर्मविधिक गीतों से ख्रीस्तयाग समारोह को अनुप्राणित किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.