2012-03-26 11:55:12

लेओनः क्यूबा में सान्तियागो दे क्यूबा तथा हवाना सन्त पापा की यात्रा के पड़ाव


लेओनः 26 मार्च सन् 2012 (सेदोक): मेक्सिको की तीन दिवसीय प्रेरितिक यात्रा सफलतापूर्वक समाप्त कर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें सोमवार सन्ध्या क्यूबा के लिये रवाना हो रहे हैं। यहाँ सान्तियागो दे क्यूबा तथा हवाना शहरों का दौरा कर 28 मार्च को वे पुनः रोम लौट रहे हैं।

क्यूबा में एक ओर सामान्य जनता सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के आगमन की आतुरता से प्रतीक्षा कर रही है वहीं दूसरी ओर उनकी इस यात्रा को राजनैतिक रंग भी चढ़ाया जा रहा है। क्यूबा की एक मात्र साम्यवादी पार्टी द्वारा गठित सरकार ने कभी भी धर्म को अवैध घोषित नहीं किया किन्तु सन् 1959 ई. में फिदेल कास्त्रो के सत्ता में आ जाने के बाद से सैकड़ों पुरोहितों को देश से निष्कासित कर दिया तथा काथलिक स्कूलों में धर्मशिक्षा पर प्रतिबन्ध लगा दिये थे। धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय के प्रयासों के परिणामस्वरूप नब्बे के दशक से काथलिक कलीसिया के प्रति सरकार का रुख कुछ नम्र हुआ किन्तु अभी भी तनाव व्याप्त हैं। 14 वर्ष पूर्व सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने क्यूबा की यात्रा की थी। सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की यह पहली क्यूबा यात्रा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.