2012-03-26 16:36:40

देवदूत संदेश प्रार्थना का पाठ करने से पूर्व संत पापा द्वारा दिया गया संदेश


लेओन मेक्सिको 26 मार्च 2012 ( सेदोक) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने लेओन स्थित बायसेन्टिनल पार्क में रविवार 25 मार्च को आयोजित भव्य ख्रीस्तयाग समारोह के बाद देवदूत संदेश प्रार्थना का पाठ करने से पूर्व विश्वासियों को स्पानी भाषा में सम्बोधित करते हुए कहा-

मेरे प्रिय भाईयो और बहनो,

आज के सुसमाचार में येसु गेहूँ के दाना के बारे में कहते हैं जो जमीन पर गिरकर मर जाता तथा बहुत फल उत्पन्न करता है। यह उनका जवाब है कुछ यूनानियों के लिए जो फिलिप के पास आये और बोले कि हम येसु को देखना चाहते हैं। आज हम कुंवारी माता मरिया से याचना करते हैं कि हमें येसु को दिखायें। हमारी दृष्टि आध्यात्मिक रूप से तेपेयाक पहाड़ी की और जाती हैं जहाँ मेलमिलाप के प्रतीक और संसार के लिए ईश्वर की असीम भलाई के प्रतीक रूप में अवर लेडी औफ ग्वादालुपे शीर्षक के तहत ईश माता की सदियों से आराधना और वंदना की जाती है।

मेरे पूर्वाधिकारी ने उन्हें अवर लेडी ओफ मेक्सिको तथा लातिनी अमरीका की स्वर्गीय संरक्षिका, महाद्वीप की माता और साम्राज्ञी जैसी उपाधियों से सम्मानित किया। उनके निष्ठावान संतान जो उनकी सहायता को अनुभव करते हैं उन्हें स्नेह और विश्वासपूर्वक मेक्सिको का गुलाब, स्वर्ग की रानी, कुँवारी मोरेना, तेपायाक की मदर, नोबेल इनदिता जैसे सम्बोधन से पुकारते हैं।

प्रिय भाईयो और बहनो यह कदापि न भूलें कि कुँवारी मरिया के प्रति सच्ची भक्ति हमें येसु के पास ले चलती है और यह न तो क्षणिक भावनाओं या खाली भोलापन में निहित है लेकिन सच्चे विश्वास से आता है और जिसके द्वारा हम ईशमाता की अद्वितीयता को स्वीकार करने के लिए बढ़ते हैं, पुत्रवत प्यार से ईश माता की ओर आते तथा उनके सदगुणों का अनुकरण करना चाहते हैं। उन्हें प्यार करने का अर्थ है उनके पुत्र को सुनने, उनके वचन के अनुसार जीवन जीने के लिए समर्पित होना।

आज जब अनेक परिवार अलग हो गये हैं या प्रवसन करने के लिए विवश हुए हैं और असंख्य परिवार निर्धनता, भ्रष्टाचार, घरेलू हिंसा, मादक पदार्थों की तस्करी, मूल्यों का संकट तथा बढ़ते अपराध के कारण पीडित हैं तो हम सांत्वना, शक्ति और आशा के लिए माता मरियम के पास आते हैं ताकि उनकी छत्रछाया में बुराई पर विजय पा सकें एवं अधिक न्यायी तथा भ्रातृत्वमय समाज की रचना कर सकें.

मैं इन मनोभावों के साथ पुनः इस देश, सम्पूर्ण लातिनी अमरीका तथा कैरिबियाई क्षेत्र को ग्वादालुपे की माता मरिया के संरक्षण के सिपुर्द करता हूँ। उन्होंने मातृवत प्यार से यहाँ के ईसाई इतिहास, राष्ट्रीय उपलब्धियों, साम्प्रदायिक और सामाजिक पहलों, पारिवारिक जीवन, निजी भक्ति तथा महाद्वीपीय मिशन को अनुप्राणित किया है। दुःख और परीक्षा की घड़ियों में अनेक शहीदों ने आर्त पुकार करते हुए राजा ख्रीस्त और ग्वादालुपे की माता मरिया की जय के नारे लगाये एवं सुसमाचार के प्रति निष्ठा तथा कलीसिया के प्रति अपनी भक्ति का साक्ष्य दिया।

मैं कामना करता हूँ कि इस देश में उनकी उपस्थिति मानव जीवन के प्रति सम्मान दिखाने और उसकी रक्षा करने के बुलावे को गति प्रदान करे। विभाजनकारी नफरत तथा हर प्रकार की हिंसा और बदले के कृत्यों को दूर करते हुए बंधुत्व का प्रसार करे।

हमें ग्वादालुपे की माता मरिया आशीष दें तथा उनकी मध्यस्थता से हम याचना करते हैं कि वे ईश्वर से हमारे लिए प्रचुर मात्रा में दिव्य आशीषों को प्राप्त करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.