2012-03-25 12:14:54

गुआनाहुआतोः सन्त पापा की एक झलक पाने के लिये हज़ारों उमड़े


गुआनाहुआतो, 25 मार्च सन् 2012 (सेदोक): मेक्सिको के गुआनाहुआतो में शनिवार को हज़ारों लोग सड़कों पर निकल आये ताकि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की एक झलक पा सकें।

काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें, इस समय मेक्सिको में हैं। शुक्रवार को वे रोम से मेक्सिको और क्यूबा में अपनी छः दिवसीय प्रेरितिक यात्रा के लिये रवाना हुए थे तथा 28 मार्च को पुनः रोम लौटेंगे। इन दोनों ही स्पानी भाषी देशों में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की यह पहली प्रेरितिक यात्रा है। इटली से बाहर यह उनकी 23 वीं यात्रा है।

मेक्सिको में अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान सन्त पापा मेक्सिको के लेओन शहर स्थित मीराफ्लोरस महाविद्यालय में रुके हैं। शनिवार को उन्होंने लिओन से 64 किलो मीटर की दूरी पर स्थित गुआनाहुआतो नगर के लिये प्रस्थान किया। गुआनाहुआतो नगर के द्वार से राज्यपाल भवन "काज़ा देल कोन्दे रूल" तक लगभग पाँच किलो मीटर तक की दूरी सन्त पापा ने अपनी पारदर्शी मोटर गाड़ी से पूरी की। सड़कों के दोनों ओर लगभग सत्तर हज़ार लोग एकत्र थे जिन्होंने करतल ध्वनि एवं जयनारों से अपने बीच काथलिक कलासिया के परमधर्मगुरु का स्वागत किया। प्रशंसकों का उत्साव इतना प्रगाढ़ था कि प्रेरितिक यात्रा से पूर्व अटकलें लगाने वाले भी अवाक रह गये।

सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की यात्रा से पूर्व कहा जाता रहा था कि वे सिर्फ एक प्राध्यपक, बुद्धिजीवी और अकादमिक पुरुष हैं जो स्व. सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय की तरह न तो लोकप्रिय हो सकते हैं और न ही लोगों के दिलों में जगह बना सकते हैं। इसके विपरीत शुक्रवार को लेओन में हवाई अड्डे से मीराफ्लोर्स महाविद्यालय तक जानेवाले 35 किलो मीटर लम्बे मार्ग के ओर छोर खड़े होकर लोगों ने उत्साह और उमंग के साथ सन्त पापा का स्वागत किया। यहाँ वातावरण कुछ ऐसा प्रतीत हुआ मानों एक बार फिर कारनिवाल उत्सव मनाया जा रहा हो। पारम्परिक नृत्यों एवं लोकगीतों से सन्त पापा का भावपूर्ण स्वागत किया गया। इसी प्रकार शनिवार को गुआनाहुआतो में गर्मजोशी के साथ हज़ारों लोगों ने मार्गों में एकत्र होकर बेनेडिक्ट 16 वें का स्वागत किया। हवाई अड्डे पर अपने पहले प्रवचन में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने भी धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय का स्मरण किया जिन्होंने पाँच बार मेक्सिको की यात्रा की थी तथा मेक्सिकी जनता के दिल में अपनी एक खास जगह बना ली थी।

लेओन शहर से गुआनाहुआतो जाने से पहले शनिवार को सन्त पापा ने मीराफ्लोर्स महाविद्यालय के प्रार्थनालय में ख्रीस्तयाग अर्पित किया जिसमें उनके साथ इस यात्रा पर गये कार्डिनलों एवं महाधर्माध्यक्षों ने भाग लिया। ख्रीस्तयाग से पूर्व ही सन्त पापा की एक झलक पाने के लिये महाविद्यालय के प्राँगण में हज़ारों श्रद्धालु एकत्र हो गये थे। इनमें ग्वादालाहारा से आई लगभग 25 युवाओं की एक भजन मंडली भी शामिल थी। सुरक्षा गार्ड़ों से अनुमति प्राप्त कर इस मंडली ने सन्त पापा के कक्ष के नीचे खड़े होकर एक पारम्परिक लोकगीत गाया तथा बेनेडिक्ट 16 वें की लम्बी उम्र की मंगलकामना की। युवा मंडली की प्रतिनिधि मरिया फेरनान्दा दे लूना ने पत्रकारों से कहा, "सन्त पापा के लिये गाना एक सुखद अनुभव रहा। हमने तन मन से पूरी शक्ति के साथ अपनी गीत गाया। "लास मानानीतास" गीत गाते हुए हमारे रौंगटे खड़े हो गये थे।"








All the contents on this site are copyrighted ©.