2012-03-25 12:15:51

गुआनाहुआतोः मेक्सिको के राष्ट्रपति ने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें से की मुलाकात


गुआनाहुआतो, 25 मार्च सन् 2012 (सेदोक): मेक्सिको के गुआनाहुआतो नगर के "काज़ा देल कोन्दे रूल" राज्यपाल भवन में शनिवार, 24 मार्च को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने मेक्सिको के राष्ट्रपति फिलिप कालदेरॉन से औपचारिक मुलाकात की। सन् 1962 में जन्में फिलिप कालदेरॉन ने सन् 1987 ई. में वकालात पास की थी तथा सन् 1995 में पारदीदो दे आक्सियोन नास्सियोनाल युवा अभियान के सचिव नियुक्त किये गये थे। सन् 2006 में आप मेक्सिको के राष्ट्रपति नियुक्त किये गये थे। श्रीमती मार्ग्रेट ज़वाला आपकी धर्मपत्नी है जिनसे आपकी तीन सन्तानें हैं।

सोने और चाँदी की खदानों से समृद्ध हुआ, गुआनाहुआतो मेक्सिको का आध्यात्मिक गढ़ भी माना जाता है जिसने अतीत में भी मानवाधिकार समर्थकों को प्रेरणा प्रदान की थी। यह वही नगर है जो 19 वीं शताब्दी में स्वतंत्रता संग्राम की भूमि सिद्ध हुई। वही स्थल जहाँ से लोगों ने सन् 1920 में लागू पुरोहित वर्ग विरोधी कानून का विरोध किया था तथा धार्मिक स्वतंत्रता के लिये अपनी आवाज़ बुलन्द की थी। कलीसिया पर लगे प्रतिबन्धों के विरुद्ध की गई इसी क्राँति को मेक्सिको की क्रिस्तेरोज़ क्राँति कहा जाता है जिसमें 90,000 क्राँतिकारी मारे गये थे। "काज़ा देल कोन्दे रूल" 18 वीं शताब्दी से गुआनाहुआतो के राज्यपाल की पीठ रहा है। लाल पत्थरों से निर्मित यह भवन काथलिक पुरोहित डियेगो रूल को समर्पित है जो सन् 1814 ई. में विद्रोहियों द्वारा मारे गये थे।

शनिवार को "काज़ा देल कोन्दे रूल" राज्यपाल भवन में, सन्त पापा तथा मेक्सिको के राष्ट्रपति के बीच, लगभग आधे घण्टे तक वैयक्तिक बातचीत चली। गोपनीयता की परम्परा को बरकरार रखते हुए इस बातचीत का विवरण प्रकाशित नहीं किया गया किन्तु बाद में वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने बताया कि बातचीत मैत्री और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई जिसके दौरान मेक्सिको में व्याप्त समस्याओं पर ध्यान देने के साथ साथ अन्तरराष्ट्रीय दृश्य पटल की घटनाओं पर भी दृष्टि डाली गई।

राष्ट्रपति एवं सन्त पापा की मुलाकात के बाद राष्ट्रपति के परिवार सदस्यों तथा राज्यपाल भवन में कार्यरत सरकारी अधिकारियों ने सन्त पापा के साथ तस्वीरें खिंचवाई तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उपहारों का आदान प्रदान भी हुआ। सन्त पापा ने राष्ट्रपति को वाटिकन पुस्तकालय में सुरक्षित प्रार्थनाओं के एक संग्रह की प्रतिलिपि भेंट की।








All the contents on this site are copyrighted ©.