2012-03-20 11:58:39

वाटिकन सिटीः इताली राष्ट्रपति तथा प्रधान मंत्री ने दी सन्त पापा को बधाई


वाटिकन सिटी, 20 मार्च सन् 2012 (सेदोक): इटली के राष्ट्रपति जॉर्जो नापोलीतानो तथा प्रधान मंत्री मारियो मोन्ती ने, सोमवार को, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें को उनके पर्व दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ अर्पित कीं।

19 मार्च को काथलिक कलीसिया सन्त जेसफ का पर्व मनाती है। सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का नाम भी जोसफ है।

इताली राष्ट्रपति कार्यालय से प्राप्त बधाई सन्देश में राष्ट्रपति नापोलीतानो ने लिखा, "महामहिम सन्त पापा आपके पर्व दिवस के उपलक्ष्य में, अपनी ओर से तथा इटली की जनता की ओर से, आपके प्रति, हार्दिक मंगलकामनाएँ व्यक्त करते हुए, मैं अत्यधिक प्रसन्न हूँ। सन्त जोसफ का पर्व इटली के लिये भी एक प्रिय अवसर है क्योंकि सन्त जोसफ में हमारा साक्षात्कार एक प्रेमी पिता तथा परिवार की इकाई के एक महत्वपूर्ण व्यक्तित्व से होता है। आनन्द के इस भाव में, सन्त पापा, आपसे निवेदन है कि हृदय की गहराई से निकली हमारी मंगलकामनाओं को आप स्वीकार करें।"

इस बीच, इटली के प्रधान मंत्री मारियो मोन्ती ने भी सन्त पापा को टेलिफोन कर उन्हें पर्व दिवस की मंगलकामनाएँ अर्पित कीं। वाटिकन ने बाद में एक वकतव्य जारी कर बताया कि टेलीफोन वार्ता सौहार्द्रपूर्ण एवं मैत्री के वातावरण में सम्पन्न हुई। सोमवार को ही प्रधान मंत्री मोन्ती ने अपना जन्म दिवस मनाया जिसके लिये सन्त पापा ने भी उनके प्रति हार्दिक शुभकामनाएँ व्यक्त कीं।









All the contents on this site are copyrighted ©.