2012-03-19 13:55:09

पैट्रियार्क शेनाउदा तृतीय के निधन पर संत पापा का शोक संदेश


वाटिकन सिटी, 19 मार्च, 2012(सेदोक) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने अलेक्सान्द्रिया के पैट्रियार्क शेनाउदा तृतीय के निधन पर शोक संदेश भेजा है।

अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा, " संत मार्क द एवानजेलिस्ट परमधर्मपीठ अलेसान्द्रिया के पैट्रियार्क शेनाउदा तृतीय के स्वर्ग सिधार जाने का समाचार पाकर मैं परमधर्मपीठ के पुरोहितों और विश्वासियों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट करता हूँ।"

"मैं कृतज्ञतापूर्वक 10 मई सन् 1973 के उन पलों की याद करता हूँ जब पैट्रियार्क शेनाउदा तृतीय ने तत्कालीन संत पापा पौल षष्टम् के साथ मुलाक़ात की थी और ख्रीस्तीय एकता के लिये कार्य करने के अपने समर्पण को दुहराया था।"

"उस बात की याद करता हूँ जब दोनों धर्मगरुओं ने ईश्वर के एकमात्र पुत्र के धरा पर आने के विश्वास की घोषणा मिलकर की थी।"

उन्होंने कहा, "मुझे वह क्षण भी याद है जब ऐतिहासिक जुबिली समारोह के समय 24 फरवरी, सन् 2000 ईस्वी में पैट्रियार्क शेनाउदा ने धन्य जोन पौल द्वितीय से कैरो में भेंट की थी।"

संत पापा ने कहा, "मैं इस को प्रकट करना चाहता हूँ पूरी काथलिक कलीसिया ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के दुःख में पूर्ण रूप से शामिल है और हमारे पुनरुत्थान और जीवन - येसु से निवेदन करती है कि वे पैट्रियार्क की आत्मा का अपने राज्य में स्वागत करे।













All the contents on this site are copyrighted ©.