2012-03-19 14:02:46

काथलिक धर्मबहन सिस्टर अन्ना मैथ्यू पुरस्कृत


शिमला. 19 मार्च, 2012 (कैथन्यूज) हिमाचलप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और सफाई के लिये अपनी सेवा देने वाली काथलिक धर्मबहन सिस्टर अन्ना मैथ्यू को पुरस्कृत किया गया।
सिस्टर्स ऑफ चैरिटी ऑफ जीज़स एंड मेरी धर्मसमाज की सिस्टर मैथ्यू हिमाचलप्रदेश के चम्बा जिले के 25 पंचायतों में पूर्ण सफाई अभियान के तहत् लोगों को सफाई के लिये जागृत किया।
सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री सरवीन चौधरी ने सिस्टर मैथ्यू के कार्यों की सराहना की और उन्हें पुरस्कृत किया। सिस्टर मैथ्यू ने सरकार द्वारा दिये गये सम्मान और प्रोत्साहन के लिये अपनी कृतज्ञता प्रकट की और कहा, "स्थानीय लोगों के प्रेम एवं सहयोग से उन्होंने यह लक्ष्य पूरा किया।"
उन्होंने बतलाया कि "आरंभ में लोगों में सार्वजनिक और व्यक्तिगत सफाई के प्रति जागरुकता नहीं थी पर बाद में लोगों के साथ लगातार सम्पर्क बनाये रखने के बाद लोगों में इस संबंध में जागरुता बढ़ी। तब से लोगों ने अशुद्ध जल से होने वाली बीमारियों, वातावरण की सफाई और व्यक्तिगत सफाई पर ध्यान दिया।"
उन्होंने बतलाया कि "सफाई के क्षेत्र में 95 प्रतिशत कामयाबी मिल गयी है और अब सफ़ाई पर ध्यान देना लोगों की आदत बन गयी है।"
सिस्टर मैथ्यू ने यह भी बतलाया कि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील द्वारा पुकरी पंचायत को सन् 2010 में ही ‘निर्मल ग्राम पुरस्कार’ से सम्मानित किया जा चुका है।
‘सेल्फ हेल्प’ दलों के गठन से लोगों आर्थिक रूप से भी मजबूत हो चुके हैं। अब उन्हें पशुपालन का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा ताकि उससे प्राप्त आमदनी से वे बचत कर सके।
सिस्टर का विश्वास है इससे निर्धनों की प्रगति हो पायेगी।












All the contents on this site are copyrighted ©.