2012-03-19 13:59:09

इताली पर्यटकों का अपहरण कंधमाल में


कंधमाल, 19 मार्च, 2012 (कैथन्यूज़) उड़ीसा के कंधमाल और गंजाम जिला सीमा क्षेत्र में माओवादियों ने दो इताली पर्यटकों को कथित रूप से अपहरण कर लिया है।
स्थानीय पुलिस महानिदेशक मनमोहन प्रहराज ने प्रेस ट्रस्ट को फोन में सूचित किया कि गृह मंत्री के सचिव यू.एन. बेहेरा ने अपहरण की पुष्टि करते हुए बतलाया कि शनिवार की रात को कंधमाल और गंजाम जिले के सीमावर्त्ती क्षेत्र में यह घटना घटी। जिला प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नज़र रखे हुए है।
माओवादियों ने कहा है कि पर्यटक को उस समय बंधक बना लिया गया जब उन्होंने प्रतिबंधित आदिवासी क्षेत्र में आपत्तिजनक तस्वीर खींचा। इताली बंधकों को छोड़ने के लिये माओवादियो ने 13 सूत्रीय माँग रखी है।
उन माँगों में नक्सल विरोधी गतिविधियाँ बन्द करने, जेल में बन्द माओवादियों के विरुद्ध दायर मामलों को वापस लेने और विगत वर्ष फरवरी माह में मल्कानगरी जिला के पूर्व आयुक्त के साथ हुए ‘समझौते’ को लागू करना शामिल है।
विदित हो कि पिछले वर्ष मल्कानगरी के कलेक्टर आर. विनेल कृष्ण औऱ एक जूनियर अभियंता का अपहरण हुआ था और तीन सरकारी मध्यस्थों की सहायता से उन्हें रिहा कराया गया था।
कंधमाल के पुलिस महानिधीक्षक जे.एन. पंकज ने बतलाया कि उन्होंने इताली पर्यटकों को पहले ही चेतावनी दी थी कंधमाल का दरिंजीबादी इलाके में माओवादियों का खतरा बना रहता है।
















All the contents on this site are copyrighted ©.