2012-03-17 13:36:09

एकता प्रयासों में गतिरोध बरक़रार


वाटिकन सिटी, 17 मार्च, 2012 (ज़ेनित) वाटिकन से जारी एक वक्तव्य के अनुसार वाटिकन और परंपरावादी संत पीयुस दसवें समाज के बीच चल रहे एकता के प्रयासों में प्रगति नहीं हुई है।
वाटिकन ने मारचेल लेफेबरे द्वारा संस्थापित संत पीयुस दसवें समाज के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष बेरनार्ड फेल्ले को प्रेषित पत्र में स्पष्ट किया कि धर्माध्यक्ष फेल्ले द्वारा दिये गये सिद्धांत संबंधी व्याख्यान समस्या के समाधान के लिये काफी नही हैं।
संत पापा ने संत पीयुस धर्मसमाज के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष फेल्ले को अपन पक्ष को स्पष्ट करने के लिये आमंत्रित किया है ताकि बातचीत से समस्या का समाधान निकाला जा सके और कलीसिया को ‘कष्टमय और अकल्पनीय क्षति’ से बचाया जा सके।
विदित हो कि 14 सितंबर सन् 2011 में विश्वास के सिद्धांत के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के प्रीफेक्ट परमधर्मपीठीय आयोग के ‘एकलेसिया देई’ के अध्यक्ष कार्डिनल विलियम लेवादा के साथ संत पीयुस दसवें धर्मसमाज के सुपीरियर जेनरल धर्माध्यक्ष बेरनार्ड फेल्ले की एक सभा हुई थी जिसमें धर्माध्यक्ष फेल्ले को सिद्धांत संबंधी दस्तावेज़ सौंपा गया था।
इस सिंद्धातात्मक प्रस्तावना में काथलिक कलीसिया के साथ संत पीयुस दसवें धर्मसमाज के पूर्ण मेल-मिलाप के लिये मूलभूत आधार भी प्रस्तुत किया गया था।
इस सिद्धांतात्मक प्रस्तावना का संत पीयुस समाज ने जनवरी अध्ययन किया था और वाटिकन को अपने विचार सौंप दिये थे। विश्वास के सिद्धांत के लिये बनी समिति ने इसका अध्ययन किया और इसे संत पापा के सुपूर्द कर दिया है।









All the contents on this site are copyrighted ©.