2012-03-16 16:57:18

धर्माध्यक्ष कूटस द्वारा मसीहियों से एकता में रहने का आह्वान


फैसलाबाद पाकिस्तान 16 मार्च 2012 (एशिया न्यूज) पाकिस्तान स्थित कराँची के नये महाधर्माध्यक्ष बनाये गये फैसलाबाद धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष मान्यवर जोसेफ कूटस ने फैसलाबाद धर्मप्रांत का 14 वर्षों तक नेतृत्व किया। उन्होंने फैसलाबाद कैथीड्रल में 14 मार्च को आयोजित धन्यवादी समारोही ख्रीस्तयाग में सम्पूर्ण धर्मप्रांतीय समुदाय को धन्यवाद दिया जिनकी सहायता प्रेम, समर्थन और प्रार्थना के बिना वे इस उत्तरदायित्व को संभाल नहीं सकते थे। उन्होंने सन 1998 से फैसलाबाद धर्मप्रांत का नेतृत्व किया। ख्रीस्तयाग के दौरान फैसलाबाद कैथीड्रल में पुरोहितों, धर्मबहनों, धर्मशिक्षकों, विद्यार्थियों, पत्रकारों और नागर समाज के प्रतिनिधियों सहित लगभग 800 जन उपस्थित थे।
धर्माध्यक्ष कूटस द्वारा अंतरधार्मिक संवाद और शांति को बढ़ावा देने तथा शिक्षा के प्रसार और विश्वासियों के प्रशिक्षण के लिए किये गये प्रयासों की सराहना की गयी। फैसलाबाद के पूर्व भिकर जेनरल फादर परवेज इम्मानुएल ने कहा कि वे महाधर्माध्यक्ष में येसु ख्रीस्त की प्रतिछाया देखते हैं क्योंकि वे सरलता, विनम्रता और शांति के प्रतीक हैं। फादर बाशीर फ्रांसिस ने यह शुभकामना व्यक्त की कि उनकी पहलों से कराँची महाधर्मप्रांत शांति की भूमि बनेगा।
66 वर्षीय मान्यवर जोसेफ कूटस का जन्म अमृतसर में 21 जुलाई 1945 को हुआ था. वे कराँची और लाहौर में गुरूकुल अध्ययन समाप्त करने के बाद 9 जनवरी 1971 को पुरोहित अभिषिक्त हुए। वे 1986 से 1988 तक विकर जेनरल रहे तथा 5 मई को हैदराबाद के धर्माध्यक्ष नियुक्त किये गये जहाँ उन्होंने गरीब किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए काम किया तथा क्वेटा प्रेरितिक विकारियेट की रचना के लिए संघर्ष किया। वे 27 जून 1998 को फैसलाबाद स्थानांतरित किये गये जहाँ उन्होंने मुसलिम धार्मिक नेताओं के साथ वार्ता करने तथा संस्कृतियों के मध्य संवाद के लिए काम किया।
धर्माध्यक्ष कूटस पाकिस्तान काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष है तथा सब मसीहियों को शुभकामना देते हैं कि वे एकताबद्ध रहें तथा येसु ख्रीस्त के प्यार, शांति, सौहार्द के संदेश और शिक्षा का प्रसार करते रहें।
मान्यवर कूटस के स्थानांतरण के बाद इस्लामाबाद-रावलपिंडी के धर्माध्यक्ष रूफीन अंतोनी फैसलाबाद धर्मप्रांत के प्रेरितिक प्रशासक की भूमिका का भी निर्वाह करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.