2012-03-14 12:17:42

लागोसः नाईजिरियाई पल्ली पर आत्मघाती बम विस्फोट से कलीसियाई अधिकारी दुखी


लागोस, 14 मार्च सन् 2012 (सी.एन.एस.): नाईजिरिया के जोस नगर में इस सप्ताह रविवार को हुए आत्मघाती बम हमले पर नाईजिरिया के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने गहन शोक व्यक्त किया है।

उक्त हमले के बाद जोस के काथलिक महाधर्माध्यक्ष इनेशियस कैगामा ने ख्रीस्तीयों से अपील की वे शान्ति बनाये रखने का प्रयास करें तथा किसी भी हालत में बदले की कार्रवाई पर न उतरें।

ग़ौरतलब है कि नाईजिरिया के जोस नगर में रविवार को काथलिक गिरजाघर पर हुए हमले तथा उसके बाद भड़की हिंसा में कम से कम 21 व्यक्तियों के प्राण चले गये थे तथा कई घायल हो गये थे।

महाधर्माध्यक्ष कैगामा ने मृत लोगों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन किया तथा उनके परिजनों को कलीसिया के समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने नाईजिरियाई सरकार से अपील की है कि गिरजाघर में रविवारीय ख्रीस्तयाग के लिये एकत्र श्रद्धालुओं पर किये गये हमले की वह पूर्ण जाँच पड़ताल करे तथा अपराधियों को न्यायोचित दण्ड दिलवाये।

हमलावरों का भी उन्होंने आह्वान किया कि घात लगाकर आक्रमण करने के बदले वे ख्रीस्तीयों के साथ सम्वाद के लिये तैयार होवें। उन्होंने कहा, "इस हमले के पीछे जो लोग हैं उनसे हम निवेदन करते हैं कि वे आक्रमणों के बजाय हमसे बातचीत का मार्ग ढूँढ़े।"








All the contents on this site are copyrighted ©.