2012-03-13 11:51:23

कोचीः 230,000 से अधिक मछुआरों ने सुरक्षा की मांग करते हुए किया विरोध प्रदर्शन


कोची, 13 मार्च सन् 2012 (एशियान्यूज़): केरल के तिरुवनन्ततपुरम में, सोमवार को, लगभग दो लाख तीस हज़ार ख्रीस्तीय, मुसलमान एवं हिन्दु मछुआरों ने सरकारी भवनों के सामने एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया तथा मछुआरों के लिये सुरक्षा की मांग की।

क्वीलोन के काथलिक पुरोहित फादर स्टीवन कुल्लाकायाथिल ने कहा, "यह एक विशेष घटना है।"
उन्होंने कहा, "हमारी आशा है कि सरकार हमारी मांगों को पूरा करेगी। विगत सप्ताहों में कई दुर्घटनाएँ हुई जिनसे समुद्र में काम करनेवाले मछुआरे प्रभावित हुए हैं।"

सर्वाधिक दुर्भाग्यपूर्ण घटना 15 फरवरी को हुई जब इताली तेलवाहक पोत एनरीका लेक्सी के दो सुरक्षा गार्डों ने मछुआरों को समुद्री डाकू समझकर उनपर गोलियाँ चला दी। इसमें मछुआरे जेलेस्टीन तथा आजेश बिंकी की मौत हो गई थी।

सोमवार के विरोध प्रदर्शन का आयोजन केरल फिशरीज़ जोईन्ट एक्शन काऊन्सल द्वारा किया गया था। एक याचिका अर्पित कर मछुआरों ने नौ सेना, समुद्री तट के सुरक्षा गार्ड़ों तथा पोत परिवहन मंत्रालय से मछुआरों की सुरक्षा हेतु ठोस उपाय करने का आह्वान किया। साथ ही समुद्र में मरनेवाले मछुआरों के परिजनों को उपयुक्त आर्थिक मदद एवं नौकरी आदि उपलब्ध कराने की भी उन्होंने मांग की।








All the contents on this site are copyrighted ©.