2012-03-10 15:09:01

नयी सरकार पर्यावरण की रक्षा और अवैध खनन पर रोक लगाये


पणजी, 10 मार्च, 2012 (कैथन्यूज़) गोवा की कैथोलिक कलीसिया ने राज्य सरकार से माँग की है कि वह पर्यावरण की रक्षा और अवैध खनन पर प्रतिबंध लगाये तथा स्थानीय नागरिक निकायों का सशक्तिकरण करे।

गोवा महाधर्मप्रांत के न्याय और शांति के लिये बनीं कौंसिल ‘कौंसिल फॉर सोशल जस्टिस एंड पीस’ (सीएसजेपी) ने उक्त बातें गोवा के मंत्रिमंडल के शपथग्रहण के तुरन्त बाद कहीं।

विदित हो कि गोवा के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने सहयोगियों की मदद से 24 सीटों पर विजय हासिल की है और मनोहर पर्रिकार ने मुख्यमंत्री पद की 9 मार्च को शपथ ग्रहण की।

सीएसजेपी के महासचिव फादर मवेरिक फर्नान्डेस ने कहा कि सरकार को चाहिये कि वह वनों, धान के खेतों, बगीचों, समुद्री तटों और गाँवों को बचाने के लिये उचित कदम उठायें क्योंकि ये गोवा की अनमोल धरोहर है।

उन्होंने कहा, " सरकार को चाहिये कि वह कठोर कदम उठाये क्योंकि गोवा छोटा राज्य है जिसकी धरती ‘सीमित और कमजोर’ है तथा ‘अनुचित एवं भेदभावपूर्ण’ विकास का दबाव झेल रही है।

उन्होंने कहा कि ज़मीन की बिक्री और रूपान्तरण पर पाँच वर्षों के लिये रोक लगा दी जाये ताकि इसकी अपनी क्षमता की समीक्षा की जा सके और इस पर आवश्यक विकास नियंत्रण लागू किया जा सके।

कौंसिल ने राज्य सरकार से माँग की है कि वह स्थानीय स्वयं सेवी संस्थाओँ को चरणबद्ध तरीके से विकसित करे, नियमों नीतियों और सिद्धांतों को लागू करे ताकि भ्रष्टाचार पारंपरिक समुदायों, संसाधनों के स्वामित्व अधिकार, प्राकृतिक संसाधन पर लोगों के अधिकार और अस्मिता अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव को नियंत्रित किया जा सके।

कौंसिल ने सरकार से माँग की है कि वह एक मानवाधिकार और अल्पसंख्यकों के लिये आयोग बनाये।















All the contents on this site are copyrighted ©.