2012-03-08 16:09:16

थियोलोजी टूडे- परस्पेकटिव, प्रिंसिपल्स एंड क्राइटेरिया दस्तावेज का प्रकाशन


रोम 8 मार्च (सेदोक) इंटरनेशनल थियोलोजिकल कमीशन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर Theology Today: Perspectives, Principles and Criteria नामक दस्तावेज का 8 मार्च को प्रकाशन किये जाने की सूचना दी। यह दस्तावेज वाटिकन बेवसाईट के इंटरनेशनल थियोलोजिकल कमीशन के पृष्ठ पर, सीएनएस डोक्यूमेंटरी ओरिजिन्स पर तथा अमरीकी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की वेबसाईट पर प्रकाशित किया गया।
इंटरनेशनल थियोलोजिकल कमीशन की एक उपसमिति इस दस्तावेज पर काम सन 2004 से 2008 तक किया गया जिसकी अध्यक्षता फादर सांतियागो देल कूरा एलेना ने की। इसके बाद मान्यवर पौल मैकपारतलन की अध्यक्षता में वर्तमान उपसमिति द्वारा किये गये अध्ययन के आलोक में दस्तावेज के तथ्यों को तैयार किया गया।
इस दस्तावेज में ईशशास्त्र के बुनियादी सिद्धान्तों के आलोक में अनेक समसामयिक मुददों पर चिंतन प्रस्तुत किया गया है जो ईशशास्त्रीय प्रकृति के हैं। दस्तावेज में तीन अध्याय हैं- ईशशास्त्र पहले से मानता है कि विश्वास में स्वीकार किये गये ईश्वर के वचन का ध्यानपूर्वक श्रवण(पहला अध्याय), कलीसिया के साथ सामुदायिकता में इसका पालन (दूसरा अध्याय) तथा यथार्थ विवेक के क्षितिज में ईश्वर के सत्य के प्रति वैज्ञानिक अभिगम को अपनाने का लक्ष्य(तीसरा अध्याय)।
इंटरनेशनल थियोलोजिकल कमीशन ने 29 नवम्बर 2011 को इस दस्तावेज के टेक्सट को स्वीकार किया तथा इसे विश्वास और धर्मसिद्धान्त संबंधी परमधर्मपीठीय आयोग के अध्यक्ष कार्डिनल विलियम लेवादा को सौंपा था जिन्होंने इस दस्तावेज को प्रकाशित करने की अनुमति प्रदान की।








All the contents on this site are copyrighted ©.