2012-03-07 12:30:34

वाटिकन सिटीः वेस्टमिन्सटर भजन मंडली रोम के सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में गायेगी


वाटिकन सिटी, 07 मार्च सन् 2012 (सेदोक): यू.के. स्थित, विश्व विख्यात वेस्टमिन्सटर मठ की भजन मंडली को, परमधर्मपीठ ने रोम स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में, वाटिकन के सिस्टीन प्रार्थनालय की भजन मंडली के साथ, इस वर्ष सन्त पेत्रुस और सन्त पौलुस के महापर्व के उपलक्ष्य में, गायन हेतु आमंत्रित किया है।

सितम्बर सन् 2010 में सन्त पापा बेनवेडक्ट 16 वें ने अपनी यू.के. प्रेरितिक यात्रा के दौरान वेस्टमिन्सटर मठ की भेंट की थी तथा यहाँ एंगलिकन धर्माचार्य कैनटरबरी के महाधर्माध्यक्ष डॉ. रॉवन विलियम्स के साथ सन्त एडवर्ड की समाधि पर श्रद्धार्पण किया था। इसी अवसर पर सन्त पापा ने यह मंशा व्यक्त की थी कि वेस्टमिन्स्टर एवं वाटिकन की भजन मंडलियाँ एक साथ मिलकर गायें तथा ख्रीस्तीय धर्म में भजन मंडिलयों की बुलाहट को प्रतिबिम्बित करें। साथ ही, काथलिक एवं एंग्लिकन धर्मविधियों एवं सांस्कृतिक परम्पराओं के वरदानों का परस्पर आदान प्रदान करें।
सन्त पेत्रुस एवं सन्त पौलुस का महापर्व प्रतिवर्ष 29 जून को मनाया जाता है। प्रकाशित कार्यक्रम के अनुसार महापर्व की पूर्व सन्ध्या, 28 जून को, रोम स्थित सन्त पौल महागिरजाघर में आयोजित सान्ध्य वन्दना के अवसर पर तथा 29 जून को वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में आयोजित ख्रीस्तयाग के अवसर पर दोनों भजन मंडलियाँ एक साथ मिलकर गायेंगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.