2012-03-06 12:01:48

वाटिकन सिटीः पोलैण्ड की रेल दुर्घटना पर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने जताया शोक


वाटिकन सिटी, 06 मार्च सन् 2012 (सेदोक): पोलैण्ड में शनिवार को हुई रेल दुर्घटना पर, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने, शोक व्यक्त कर मृतकों के परिजनों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन किया है।

पोलैण्ड के सेज़कोचीनी नगर के निकट शनिवार को वॉरसो से क्रेकाव की ओर जानेवाली गाड़ी राजधानी की ओर चली आ रही एक अन्य रेलगाड़ी से टकरा गई थी जिसमें 16 यात्रियों के प्राण चले गये हैं तथा अनेक घायल हो गये हैं।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने सन्त पापा की ओर से पोलैण्ड के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष, महाधर्माध्यक्ष जोसफ माखालिक, को प्रेषित एक तार सन्देश में कहा कि रेल दुर्घटना की ख़बर सुनकर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें बहुत दुखी हुए हैं तथा मृतकों के परिवारों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन करते हैं।

सन्देश में कहा गया कि मृतकों को सन्त पापा प्रभु ईश्वर की करुणा के सिपुर्द करते ताकि वे चिर शान्ति प्राप्त कर सकें। शनिवार की रेल दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों को सन्त पापा अपनी प्रार्थनाओं में याद करने का आश्वासन देते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.