2012-03-06 11:31:15

नई दिल्लीः कर्नाटक में धर्मप्रचार के लिये पेन्टेकोस्टल पादरी की पिटाई एवं गिरफ्तारी


कर्नाटक, 06 मार्च सन् 2012 (एशियान्यूज़): कर्नाटक के आनकोला में रविवार को हिन्दु अतिवादियों ने पेन्टेकोस्टल चर्च की प्रार्थना सभा पर हमला कर श्रद्धालुओं को तितर बितर कर दिया। सन् 2012 के आरम्भ से कर्नाटक में इस प्रकार का यह छठवाँ ख्रीस्तीय विरोधी हमला था।

प्राप्त समाचारों के अनुसार, आनकोला के पेन्टेकोस्टल चर्च में रविवारीय प्रार्थना सभा का नेतृत्व करनेवाले पादरी के. मनोहर पर हिन्दु चरमपंथियों ने धर्मातरण का आरोप लगाकर उनकी पिटाई की तथा उन्हें एवं उनकी धर्मपत्नी को पुलिस स्टेशन तक घसीटा। "ग्लोबल काऊन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टियन" संगठन के हस्तक्षेप के बाद रविवार सन्ध्या पत्नी को रिहा कर दिया गया किन्तु, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के आरोप में, पादरी मनोहर को पुलिस हिरासत में ही रखा गया।

एशिया न्यूज़ से बातचीत में "ग्लोबल काऊन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टियन" के अध्यक्ष साजन के. जॉर्ज ने आरोप लगाया कि पुलिस हिन्दु अतिवादियों के साथ मिली है तथा इसी मिलीभगत के कारण ख्रीस्तीयों पर धर्मातरण का झूठा आरोप लगाकर उन्हें उत्पीड़ित किया जाता है।

उन्होंने कहा, "संघ परिवार द्वारा लगाये मनगढ़न्त आरोपों के आधार पर पुलिस ख्रीस्तीयों को गिरफ्तार करने के लिये हमेशा तत्पर रहती है। पुलिस, अतिवादी तथा उनके राजनैतिक उस्तादों की मिलिभगत ने ख्रीस्तीय समुदायों में भय एवं असुरक्षा का वातावरण उत्पन्न कर दिया है।"

श्री जॉर्ज ने शिकायत की कि कर्नाटक में ख्रीस्तीय धर्मानुयायी अपने घरों में भी प्रार्थना नहीं कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि साल के आरम्भ से अब तक दूसरी बार पादरी मनोहर पर हमला किया गया है जबकि कानून भंग कर निर्दोष लोगों पर आक्रमण करनेवाले हिन्दु चरमपंथियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.