2012-03-05 13:35:06

पवित्र भूमि में आयोजित यूखरिस्तीय बलिदान में कई भारतीय शामिल


येरूसालेम, 5 मार्च, 2012 (कैथन्यूज़) मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ओस्वाल्ड ग्रेशियस और भारत के नये कार्डिनल जोर्ज अलेनचेरी के नेतृत्व में इस्राएल की यात्रा पर गये प्रतिनिधिमंडल के साथ येरूसालेम में रह रहे करीब 150 भारतीय काथलिकों ने संत सेभियर चर्च में आयोजित एक यूखरिस्तीय समारोह में हिस्सा लिया।
यूखरिस्तीय समारोह में उपस्थित लोगों को प्रवचन देते हुए कार्डिनल जोर्ज अलेनचेरी ने कहा, " यहाँ यहूदी, मुस्लिम और विभिन्न ख्रीस्तीय परम्पराओं के एक साथ रहते हैं, ऐसे भिन्न और मिश्रित वातावरण में हमें चाहिये कि हम येसु मसीह के प्रेम का साक्ष्य दें। यहाँ की शांति और सद्भावना की ज़िम्मेदारी हम सबों पर है।"
यूखरिस्तीय बलिदान में शामिल दक्षिण भारत के एक काथलिक अलोइसियस लेओने ने कहा,"भारत के कार्डिनलों का एक विशेष मिशन के तहत् येरूसालेम आना उनके लिये बड़े गर्व की बात है।"
विदित कि से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये इस्राएल सरकार के पर्यटन विभाग की ओर आमंत्रित किये जाने पर कार्डिनल ऑस्वाल्ड ग्रेशियस और कार्डिनल जोर्ज अलेचेर्री के नेतृत्व में एक भारत का प्रतिनिधिमंडल पवित्र भूमि येरूसालेम की यात्रा पर है।
मालूम हो की में करीब 4,000 भारतीय ईसाई इस्राएल, जोर्डन और फिलिस्तीन क्षेत्र में वृद्धों या शारीरिक रूप से अक्षम लोगों की सेवा करते हैं।








RANCHI, JHARKHAND:THOUSAN







All the contents on this site are copyrighted ©.