2012-03-03 14:48:19

डब्लिन युखारिस्तीय कांग्रेस में युवाओं के लिए उँचा लक्ष्य


डबलिन, आयरलैंड, 3 मार्च, 2012(ज़ेनित) आयरलैंड के डबलिन में अगले जून में आयोजित अंतरराष्ट्रीय यूखरिस्तीय काँग्रेस में हज़ारों युवाओँ के भाग लेने की उम्मीद की जा रही है।

आयोजकों के अनुसार युवाओं के इस महासभा में आयरलैंड के करीब 2500 युवा सम्मिलित होंगे और "गो, बी चर्च" अर्थात् "जाओ कलीसिया बनो" कार्यक्रम से लाभान्वित हो पायेंग।

कार्यक्रम के अनुसार कियारा लूचे यूथ स्पेश नामक जगह में आयोजित इस सेमिनार में 17 से 25 आयु के युवा हिस्सा लेंगे।

ज़ेनित समाचार के अनुसार जून में होने वाले युवा सम्मेलन की तैयारी के तहत् आयोजित एक सेमिनार में बोलते हुए धर्माध्यक्ष दोनाल मैक्योन ने कहा,"कलीसिया एक कठिन दौर से गुज़र रही है जहाँ युवाओं को विशेष भूमिका अदा करने की आवश्यकता है।"

उन्होंने बतलाया कि अगले युवा यूखरिस्तीय काँग्रेस में युवा ईश्वर, प्रेम, चँगाई और ईशमय एकता के अर्थ को समझेंगे और उसे अपने जीवन में लागू करेंगे।

धर्माध्यक्ष मैक्योन ने कहा, "यूखरिस्तीय काँग्रेस ईश्वर प्रदत्त अवसर है ताकि हमें प्रेम एकता, समुदाय और सेवा के रहस्य पर चिन्तन करते हुए अपने विश्वास को मजबूत कर सकें।"

विदित हो कि अंतरराष्ट्रीय यूखरिस्तीय काँग्रेस 2012 को धन्य कियारा बदानो को समर्पित किया गया है जो फोकोलारे आन्दोलन से जुड़ी एक साधारण युवती थी जिसकी मृत्यु 18 वर्ष की आयु में कैंसर के कारण हो गयी।

कियारा को सन् 2010 में संत धन्य घोषित किया गया। कियारा दूसरों की ज़रूरतों के प्रति अति संवेदशील थी और उसके मित्र उसे ‘लूचे’ अर्थात् ‘ज्योति’ कहा करते थे।

















All the contents on this site are copyrighted ©.