2012-03-02 16:29:38

पवित्र भूमि के ईसाईयों की सहायता करने का आग्रह


वाटिकन सिटी 2 मार्च 2012 (सीएनएस) पूर्वी कलीसियाओं संबंधी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के अध्यक्ष कार्डिनल लेओनार्दी सान्द्री ने 1 मार्च को विश्व भर के धर्माध्यक्षों के नाम एक पत्र लिखकर ईसाईयों से आग्रह किया है कि वे पवित्र भूमि के ईसाईयों की सहायता के लिए गुड फ्राइडे के दिन जमा किये जाने वाले वार्षिक धनसंग्रह में भाग लें। अनेक धर्मप्रांतों में पवित्र शुक्रवार या गुड फ्राइडे के दिन एकत्रित दान पवित्र भूमि के ईसाईयों की सहायता के लिए जमा किया जाता है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि मध्य पूर्व की बिबलिकल भूमि में रहनेवाले अनेक मसीही समुदायों को प्रतिदिन तनाव, प्रताड़ना यहाँ तक कि हिंसा का भी सामना करना पड़ता है।
कार्डिनल महोदय ने कहा कि गुड फ्राइडे विशेष समय है कि मध्यपूर्व के ईसाई बंधुओं की जरूरतों का विशेष रूप से स्मरण करें जो कि सम्पूर्ण मध्य पूर्व की पीड़ाओं से जुड़ा हुआ है। ईसा के अनुयायियों के लिए बहुधा विद्वेष उनका दैनिक आहार है जो उनके विश्वास को पोषण प्रदान करता है।
गुड फ्राइडे के दिन जमा होनेवाला दान इस्राएल के लातिनी और पूर्वी रीति के काथलिकों, पल्लियों, स्कूलों और पवित्र स्थलों की रख रखाव और मरम्मत से जुडी योजनाओं के लिए तथा फिलीस्तीनी क्षेत्रों, यर्दन, सीरिया, लेबनान, साइप्रस और मिस्र के मसीही विश्वासियों की सहायता के लिए उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि यद्यपि इस सहायता का लक्ष्य क्षेत्र के काथलिक प्रेरिताई कार्यों पर मुख्य रूप से है लेकिन चर्च, जरूरतमंदों को उनके धर्म का भेद किये बिना ही सबको सामाजिक सहायता उपलब्ध कराती है। इस तरह बंधुत्व विभाजनों और भेदभाव पर विजय प्राप्त कर सकती है तथा कलीसियाई एकतावर्द्धक संवाद और अंतरधार्मिक सहयोग को गति प्रदान करने के लिए नवीकृत संवेग प्रदान कर सकती है।
संदेश में कहा गया है कि यह हमारा कर्तव्य है कि आध्यात्मिक पैतृक सम्पत्ति का संरक्षण करें जिसे हमने इन ईसाईयों की दो हजार वर्षों की विश्वास के सत्य के प्रति निष्ठा से पाया है। इसे हम प्रार्थना, दान तथा तीर्थयात्रा करके इनकी सहायता करें। विश्वास के वर्ष में द्वितीय वाटिकन महासभा की 50 वीं वर्षगाँठ को देखते हुए पवित्र भूमि के विश्वासियों की और हमारा ध्यान और मनोवेग विशेष ऱूप से उन्मुख हो ताकि अकेलेपन के परिस्थिति पर भाईचारा की विजय हो।
संदेश में यह भी बताया गया कि सन 2011 में गुड फ्राईडे के दिन विश्व भर के ईसाईयो से प्राप्त दानराशि का उपयोग बेथलेहेम, येरूसालेम, जाफा, मगदला और तबोर पर्वत पर निर्मित अनेक गिरजाघरों, तीर्थालयों और कान्वेंटों के रखरखाव और मरम्मत के लिए खर्च किये गये। दान का एक भाग विद्याथियों को स्कोलरशिप देने, लघु व्यवसायों को मदद करने तथा बच्चों के लिए मकानों , स्कूलों और क्रीड़ा क्षेत्र की रचना करने के लिए उपयोग किया गया। इसके साथ ही निर्धन परिवारों, पल्ली समुदायों और कुछ सांस्कृतिक संस्थानों को भी वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी गयी।








All the contents on this site are copyrighted ©.