2012-03-01 16:18:27

स्व. शाहबाज भटटी के नाम पर अल्पसंख्यकों के मध्य सामाजिक नवजागरण


रोम 1 मार्च 2012 ( एशिया न्यूज ) पाकिस्तान के दिवंगत मंत्री शाहबाज भटटी की हत्या के एक साल बाद उनकी याद करते हुए एशिया न्यूज को दिये एक साक्षात्कार में उनके भाई तथा अल्पसंख्यक मामलों में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री गिलानी के विशेष सलाहकार पौल भट्टी ने कहा कि वे अपने भाई को साहसी और दृढनिश्चयी राजनीतिज्ञ के रूप में याद करते हैं जिन्होंने चुनौतियों का सामना करने के लिए अपने मसीही विश्वास में शक्ति पाया। अत्याचारों से पीडित अल्पसंख्यकों तथा समुदायों ने शाहबाज भटटी में ऐसे नेता को देखा जो उनकी रक्षा करने का इच्छुक था। स्व्रगीय शाहबाज भटटी की पिछले साल चरमपंथियों ने 2 मार्च को हत्या कर दी थी।

पाकिस्तान में ईसाई, मुसलिम, हिन्दु और अन्य समुदायों के लोग तैयारी कर रहे हैं ताकि स्व. शाहबाज भटटी की याद करते हुए उनके प्रति सम्मान व्यक्त कर सकें। 2 मार्च को ख्रीस्तयाग, प्रशाल जुलूस सहित संध्या प्रार्थना समारोह के कार्यक्रम तथा 6 मार्च को देश की राजधानी इस्लामाबाद में एक महत्वपूर्ण राजनैतिक और विभिन्न धर्मों के अनुयायियों का कांफ्रेंस इंटरफेथ कांफ्रेस आयोजित किया जायेगा। स्व. शाहबाज भटटी के नाम पर एक नया विश्वविद्यालय तथा वोकेशनल स्कूल भी खोला जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.