2012-02-29 12:13:00

वाटिकन सिटीः मिलान में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की यात्रा का कार्यक्रम प्रकाशित


वाटिकन सिटी, 29 फरवरी सन् 2012 (सेदोक): इटली के मिलान शहर में आयोजित सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की आगामी प्रेरितिक यात्रा का विवरण मंगलवार को प्रकाशित कर दिया गया।

सातवाँ विश्व परिवार सम्मेलन 29 मई से तीन जून तक इटली के मिलान शहर में आयोजित किया गया है। सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें सम्मेलन के अन्तिम तीन दिनों के समारोहों का नेतृत्व करने मिलान की यात्रा करेंगे।

सातवें विश्व परिवार सम्मेलन का विषय हैः "परिवारः श्रम एवं समारोह"। सम्मेलन के दौरान परिवार प्रेरिताई में लगे ईश शास्त्री, पुरोहित, धर्मसंघी एवं लोकधर्मी विभिन्न कार्यशिविरों, वाद विवादों एवं प्रार्थना समारोहों में भाग लेकर अपने कार्यों का साक्ष्य प्रदान करेंगे।

पहली जून को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें रोम से मिलान के लिये रवाना होंगे। इसी दिन वे शहर के प्रमुख चौक में मिलान के लोगों को अपना सन्देश देंगे तथा शहर के विख्यात रंगमंच "ला स्काला" में आयोजित संगीत समारोह का आनन्द लेंगे।

2 जून को सन्त पापा मिलान महाधर्मप्रान्त तथा विश्व से परिवार सम्मेलन हेतु एकत्र पुरोहितों एवं धर्मसंघियों के लिये एक प्रार्थना सभा की अध्यक्षता करेंगे। इसी दिन वे शहर के प्रशासनाधिकारियों से भी मुलाकातें करेंगे। दो जून की सन्ध्या वे परिवार सम्मेलन के लिये मिलान में एकत्र हज़ारों तीर्थयात्रियों के साथ प्रार्थना जागरण एवं साक्ष्य समारोह में शरीक होंगे। तीन जून को रोम लौटने से पूर्व वे मिलान शहर के "पार्को नोर्द" मैदान में ख्रीस्तयाग अर्पित कर प्रवचन करेंगे।

सन् 1981 में धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने "फामिलियारिस कोनसोरसियो" प्रेरितिक उदबोधन की घोषणा कर परिवारों के महत्व को प्रकाशित करने के लिये परिवार सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति की रचना की थी। धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय की पहल पर ही सबसे पहला विश्व परिवार सम्मेलन रोम में सन् 1994 में सम्पन्न हुआ था। उसके बाद से यह विश्व के किसी न किसी महानगर में प्रति तीसरे वर्ष आयोजित किया जाता रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.