2012-02-29 12:15:05

नई दिल्लीः भारत सरकार ने डाउ केमिकल के विरुद्ध दर्ज की शिकायत


नई दिल्ली, 29 फरवरी सन् 2012 (ऊका समाचार): भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति आईओसी में औपचारिक शिकायत दर्ज कर लंदन ओलंपिक से प्रायोजक के रूप में "डाउ केमिकल" को हटाने की मांग की है।

सोमवार को आईओसी के अध्यक्ष जैक्स रोज को लिखे एक पत्र में भारतीय खेल मंत्रालय ने डाउ केमिकल को लंदन ओलंपिक से तत्काल हटाये जाने की मांग की इसलिये कि डाउ केमिकल यूनियन कारबाईड का मालिक है जो सन् 1984 के भोपाल गैस काण्ड का ज़िम्मेदार था।

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा भारतीय ओलंपिक संगठन की अपील को ठुकराये जाने के बाद भारतीय खेल मंत्रालय ने यह कदम उठाया।

खेल मंत्रालय के संयुक्त सचिव राहुल भटनागर ने पत्र में लिखा, "हम ओलिंपिक आंदोलन के महान आदर्शों की सराहना करते हैं। इन आदर्शों तथा इनके द्वारा प्रोत्साहित मैत्री, एकता, भ्रातृत्व एवं दया के मूल्यों के प्रति भारत समर्पित है।"

उन्होंने लिखा, "हम निराश हैं कि आईओसी ने हितधारकों के एक बड़े समूह की भावनाओं का सम्मान नहीं किया तथा डाउ केमिकल से अपना सहयोग वापस नहीं लिया है। हम दृढ़तापूर्वक आईओसी से आग्रह करते हैं कि वह लंदन ओलंपिक के लिए डाउ केमिकल के प्रायोजन को रद्द करने हेतु तत्काल उपाय करे।








All the contents on this site are copyrighted ©.