2012-02-28 11:41:12

वाटिकन सिटीः सन्त पापा के साथ वाटिकन के धर्माधिकारियों की आध्यात्मिक साधना शुरु


वाटिकन सिटी, 28 फरवरी सन् 2012 (सेदोक): वाटिकन राज्य एवं शहर के विभिन्न कार्यालयों में सेवारत धर्माधिकारियों ने रविवार सन्ध्या सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ अपनी आध्यात्मिक साधना शुरु की।

प्रभु येसु मसीह के दुखभोग की स्मृति में मनाये जानेवाले चालीसा काल के दौरान प्रतिवर्ष वाटिकन के धर्माधिकारी कलीसिया के परमाध्यक्ष के साथ आठ दिवसीय आध्यात्मिक साधना करते हैं।

रविवार को देवदूत प्रार्थना के बाद सन्त पापा ने उपस्थित भक्त समुदाय सहित विश्व के सभी काथलिक धर्मानुयायियों से निवेदन किया था कि वे आध्यात्मिक साधना के दौरान उनके लिये प्रार्थना करें। सन्त पापा ने कहा कि इस साधना को वे सम्पूर्ण कलीसिया के लिये ईश्वर के सिपुर्द करते तथा सभी से प्रार्थना में उनके साथ शरीक होने का आग्रह करते हैं।

आठ दिवसीय आध्यात्मिक साधना का विषय हैः "ईश्वर के साथ ख्रीस्तीयों की सहभागिता"। किनशासा के काथलिक महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल लॉरेन्ट मोन्सेंगवो पासिन्या आध्यात्मिक साधना के के लिये निर्धारित बाईबिल पाठों पर प्रतिदिन चिन्तन प्रस्तुत करेंगे।

आध्यात्मिक साधना के दौरान मौन घड़ियों के अतिरिक्त, सामुदायिक तौर पर प्रातः एवं सान्ध्य वन्दनाओं का पाठ किया जायेगा तथा प्रतिदिन ख्रीस्तयाग अर्पित किया जायेगा।

वाटिकन में रविवार सन्ध्या आरम्भ हुई आध्यात्मिक साधना तीन मार्च को प्रातः वन्दना तथा मनन चिन्तन से समाप्त हो जायेगी।

आध्यात्मिक साधना के इस सप्ताह के दौरान सन्त पापा के सभी अन्य कार्यक्रम स्थगित रहेंगे तथा बुधवार, 29 फरवरी को पारम्परिक आम दर्शन समारोह भी नहीं होगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.