2012-02-28 11:42:58

पाणाजीः गोआ के पुरोहित एवं पल्लीवासियों पर लगा हत्या के प्रयास का आरोप


पाणाजी, 28 फरवरी सन् 2012 (कैथन्यूज़): गोआ के एक काथलिक पुरोहित तथा लगभग डेढ़ हज़ार पल्लीवासियों पर, शनिवार रात छः पुलिस कर्मियों पर आक्रमण करने के बाद, हत्या के प्रयास का आरोप लगा दिया गया है।

पल्लीवासियों का क्रोध उस समय भड़क उठा जब उक्त पुलिस कर्मी रात के नौ बजे वेलिम के सन्त फ्राँसिस ज़ेवियर गिरजाघर के पल्ली निवास में फादर रोमानो गोनज़ाल्वेस से पूछताछ करने पहुँचे थे।

पल्लीवासियों को लगा कि पुलिस फादर को फिर डराने धमकाने पहुँच गई है क्योंकि हाल ही में आयकर विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस ने पल्ली निवास पर छापा मारा था।

फादर गोनज़ाल्वेस ने पुलिस के बचाव के लिये उन्हें अपने शयन कक्ष में छिपा लिया था किन्तु क्रुद्ध पल्लीवासी वहाँ भी घुस आये तथा उन्होंने उक्त छः पुलिस कर्मियों की जमकर पिटाई कर डाली।

पुलिस अधीक्षक आत्माराम देशपान्डे ने कहा, "हमला बेवजह किया गया। पुलिसकर्मी चुनाव पूर्व स्थिति का जायज़ा लेने गये थे।"

फादर गोन्ज़ाल्वेज़ ने बताया कि पुलिस उनसे यह पूछने आई थी कि क्या उनके पल्लीवासी आगामी चुनावों का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि इस विषय में वे केवल अपने बारे में ही बोल सकते थे पल्लीवासियों के बारे में नहीं।

इससे पूर्व, पल्लीवासियों ने आयकर विभाग तथा पुलिस की छापेमारी का घोर विरोध किया था तथा कहा था कि यदि अधिकारियों ने माफी न मांगी तो वे तीन मार्च के चुनावों का बहिष्कार कर देंगे।

काँग्रेस के वरिष्ठ नेता शान्ताराम नाईक ने पुलिस की उक्त कार्रवाई की कड़ी निन्दा की है। उन्होंने कहा कि चुनावों के बारे में फादर से पूछताछ करने का पुलिस को अधिकार नहीं था।

चुनाव लड़ने वाले वन मंत्री फिलिप नेरी रॉडरिग्ज़्स ने भी पुलिस की कटु आलोचना की है। उन्होंने कहा कि चुनाव से कुछ ही दिन पूर्व इस तरह पल्लीनिवास में प्रवेश कर पुलिस ने नियमों का घोर उल्लंघन किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.