2012-02-27 13:40:43

चुनावी घोषणा पत्रों के लिये फटकार


गोवा, 27 फरवरी, 2012 (कैथन्यूज़) सामाजिक न्याय और शांति के लिय बनी समिति (सीएसजेपी) के महासचिव फादर मावेरिक फर्नान्डेज़ ने राजनीतिक पार्टियों की इस बात के फटकारा है कि पार्टियों ने अपने चुनाव घोषणा पत्रों में राज्य के महत्वपूर्ण मुद्दों को नज़रअंदाज़ कर दिया है।
फादर फ़र्नान्डेज़ नेक कहा, "पार्टियों ने गाँव, परिषदों और नगरपालिकाओं के लिये सड़क, पानी और अन्य सुविधाओं की घोषणायें कीं हैं पर विधान सभा के लिये कुछ नहीं।
उन्होंने कहा कि राज्य के लिये कुछ महत्वपूर्ण अधिनियमों - जैसे परम्परागत समुदायों के भूमि हस्तांतरण और संसाधनों के स्वमित्व संबंधी अधिकारों के बारे में कोई चर्चा नहीं की है।
विदित हो कि गोवा में 3 मार्च को 40 सदस्यीय विधान सभा के लिये वोट डाले जायेंगे।
सीएसजेपी के सदस्यों ने मीडिया के समक्ष अपने कई प्रस्तावों की माँग रखी जिनमें भूमि की बिक्री के रूपांतरण पर अधिस्थगन, राज्य में मानव अधिकार आयोग और अल्पसंख्यक अधिकारों के लिए कमीशन की स्थापना और क्षेत्रीय योजना 2021 के पुनर्सूत्रीकरण शामिल हैं।
फादर फर्नान्डेज़ ने माँग की कि पंचायत के फंड के विकेद्रीकरण और नगरपालिकाओं में भ्रष्टाचार पर नियंत्रण जैसे मुद्दों को शामिल किया जाना चाहिये।
उन्होंने कहा, "वर्तमान नियम खनिज संबंधी अनियमितताओं और राज्य की अचल सम्पति के उछाल को रोक पाने में असफल रही है।"














All the contents on this site are copyrighted ©.