2012-02-25 14:19:05

तोन्गा के राजा संत पापा से मिले


वाटिकन सिटी, 25 फरवरी, 2012(ज़ेनित) दक्षिण प्रशांत महासागरीय क्षेत्र के एकमात्र राजतंत्र देश तोन्गा के राजा सियावसी तुपोउ ने वाटिकन में संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें से मुलाक़ात की।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार राजा सियावसी ने संत पापा से देश के लोगों के सामाजिक और आर्थिक जीवन के बारे में चर्चा की। उन्होंने अपने देश में काथलिक कलीसिया के द्वारा रचनात्मक योगदानों की तारीफ़ की।

समाचार के अनुसार राजा सामाजिक विकास और मानव कल्याण के लिये किये जा रहे काथलिक कलीसिया के प्रयासों की सराहना की।

संत पापा और राजा सियावसी ने अन्तरराष्ट्रीय स्थिति विशेष करके दक्षिण प्रशांत महासागरीय प्रायद्वीय के राष्ट्रों के बारे में भी विचार-विमर्श किये।

संत पापा से मिलने के बाद तोन्गा के राजा ने वाटिकन के अन्तरराष्ट्रीय मामलों के महासचिव महाधर्माध्यक्ष दोमिनिके मम्बेरती से भी मुलाक़ात की।

विदित हो कि दक्षिण महासागरीय क्षेत्र में अवस्थित तोन्गा न्यूजीलैंड और हवाई के मध्य एक छोटा देश है जहाँ की आबादी है 1लाख के करीब है।













All the contents on this site are copyrighted ©.