2012-02-24 15:47:14

विश्वास के वर्ष को देखते हुए काथलिक कलीसिया की धर्मशिक्षा उर्दू भाषा में


इस्लामाबाद 24 फरवरी 2012 (फीदेस) पाकिस्तान में कलीसिया, काथलिक चर्च की धर्मशिक्षा को उर्दू भाषा में प्रकाशित करने की तैयारी कर रही है। फीदेस समाचार सेवा के अनुसार यह पहल विश्वास के वर्ष को देखते हुए की जा रही है। धर्मशिक्षा के पहले दो भाग का अनुवाद और पुनरीक्षण आगामी दो माहों में पूरा हो जायेगा तथा प्रकाशन के लिए प्रेस को दिया जायेगा। धर्मशिक्षा के अन्य दो भागों के लिए अभी और कुछ वर्षों तक प्रतीक्षा करनी होगी। यह कठिन और बड़ा काम है। इस महान काम में धर्मशिक्षा संबंधी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के सचिव लोकधर्मी काथलिक पाकिस्तानी एम्मानुएल नीनो तथा सोसायटी ओफ सेंट कोलम्बन के आस्ट्रेलियाई मिशनरी फादर रोबर्ट मैककुलोक कर रहे हैं जो पिछले 34 सालों से पाकिस्तान में हैं।
फीदेस समाचार सेवा से फादर मैककुलोक ने कहा कि इस महान काम का पहला भाग लगभग 8 सालों की कठिन श्रम के बाद प्रकाशित किया जायेगा। उन्होंने कहा वे चाहते हैं कि आगामी अक्तूबर माह में आरम्भ होने वाले विश्वास के वर्ष के उपलक्ष्य में हम इस अवसर का उपयोग करना चाहते हैं जिसपर संत पापा ने धर्मशिक्षा के प्रसार की जरूरत पर बहुत जोर दिया है।
फादर मैककुलोक ने कहा कि पाकिस्तानी समुदाय को उर्दू भाषा में धर्मसिद्धान्त के दस्तावेज उपलब्ध कराना है ताकि इसकी सहायता से विभिन्न प्रकार की धर्मशिक्षा सामग्रियों को तैयार कर विश्वासी समुदाय की मेषपालीय सेवा की जा सके। धर्मशिक्षा लोकप्रिय पुस्तक नहीं है लेकिन यह एक महत्वपूर्ण स्रोत होगा ताकि उर्दू में ईसाई साहित्य का विस्तार किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह काम सुसमाचार प्रचार में योगदान देगा क्योंकि यह कलीसिया को अपने बारे में कहने और जानने का मौका देगा तथा इससे ईसाईयों और गैर-ईसाईयों सबको स्पष्ट फायदा मिलेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.