2012-02-24 15:45:16

ब्राजील के चालीसाकालीन भाईचारा अभियान के संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी 24 फरवरी 2012 (वीआर वर्ल्ड) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने ब्राजील के धर्माध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन को संदेश भेजकर चालीसाकालीन फ्राटरनिटी कैम्पेन बंधुत्व का प्रसार करने के अभियान के लिए उत्साह बढाया है जिसका शीर्षक है पृथ्वी पर स्वास्थ्य का प्रसार हो।
ब्राजील में काथलिक धर्माध्यक्षीय के राष्ट्रीय सम्मेलनों के अध्यक्ष अपराचिदे के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल रायमुंदो दामासिनो असीस को भेजे गये संदेश में उन्होंने कहा कि बीमारों की सेवा के लिए व्यापक भाईचारा और सामुदायिक भावना की जरूरत है और समाज को निर्देश किया जाये ताकि स्वस्थ जीवन जीने के संसाधनों तक पहुँच का अधिकार अधिकाधिक लोगों को मिल सके। विशेष रूप से ईसाईयों के लिए इस अभियान का शीर्षक बाइबिल सम्मत याद कराता है कि स्वास्थ्य का मतलब शारीरिक कल्याण से कहीं अधिक है।
संत पापा ने अर्द्धांगरोगी की चंगाई के दृष्टान्त का संदर्भ देते हुए कहा कि येसु ने न केवल उसे चलने में समर्थ बनाया लेकिन उसके पापों को भी क्षमा किया और इस प्रकार शिक्षा दी कि पूर्ण चंगाई पापों की क्षमा भी है।
उन्होंने इंगित किया कि चालीसा काल की भावना के अनुरूप यह बंधुत्व अभियान विश्वासियों तथा सदइच्छावाले सब लोगों के दिलों को प्रेरणा प्रदान करे कि वे बीमारों और पीडित लोगों को सहायता करने के लिए एकजुट हों। संत पापा ने अवर लेडी औफ अपराचिदे अर्थात अपराचिदे की माता मरिया से सबके लिए शारीरिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना किया है।







All the contents on this site are copyrighted ©.