2012-02-23 16:38:41

संत पापा द्वारा राखबुध के दिन संत सबीना चर्च में ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता


रोम 23 फरवरी 2012 (सीएनएस) कलीसियाई परम्परा को जारी रखते हुए बुधवार, 22 फरवरी की सन्ध्या सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें, रोम स्थित सन्त आनसेलमो गिरजाघर जाकर राख बुध की धर्मविधि सम्पन्न किया तथा इसके बाद सन्त सबिना गिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पित किया।
संत पापा की अध्यक्षता में संत सबीना गिरजाघर में सम्पन्न ख्रीस्तयाग से पूर्व संत अन्सेल्म चर्च से शोभायात्रा निकाली गयी। अन्य वर्षों के समान 84 वर्षीय संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें इन दोनों चर्चों के मध्य चल कर नहीं गये लेकिन पोपमोबाईल पर चले ताकि अपनी ऊर्जा बचा सकें। वे अक्तूबर माह से इस पोप मोबाईल का प्रयोग संत पेत्रुस बासिलिका में आने जाने के लिए कर रहे हैं। वाटिकन प्रवक्ता फादर फेदेरिको लोम्बार्दी ने कहा कि इस प्लेटफोर्म का उपयोग करने से संत पापा को अपनी ताकत बचाने के लिए सहायता मिलती है और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर समस्या नहीं है।
राखबुध को ख्रीस्तयाग के दौरान संत पापा ने संत सबीना गिरजाघर के प्रमुख अधिकारी पुरोहित सेवानिवृत्त स्लोवाकिया के कार्डिनल जोसेफ तोमको से अपने मस्तक पर राख का लेपन ग्रहण किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.