2012-02-22 12:20:22

नई दिल्लीः वरिष्ठ इताली कूटनीतिज्ञ ने की भारतीय विदेश सचिव से मुलाकात, मछियारों की हत्या पर प्रकट किया शोक


नई दिल्ली, 22 फरवरी सन् 2012 (ए.पी.): नई दिल्ली में, बुधवार को, इटली के वरिष्ठ कूटनीतिज्ञ स्तेफन दे मिस्तूरा ने भारतीय विदेश सचिव प्रीणित कौर से दो इताली सुरक्षा गार्डों की गिरफ्तारी पर बातचीत की।

नई दिल्ली का कहना है कि दो भारतीय मछियारों की हत्या के आरोपी इताली सुरक्षा गार्डों पर भारत में ही मुकद्दमा चलाया जाना चाहिये क्योंकि गोलीचालन भारतीय नाव पर किया गया तथा मरनेवाले भारत के नागरिक थे जबकि इटली इस बात पर बल दे रहा है कि इताली पोत से गोलीचालन किया गया इसलिये इटली की अदालतों में मुकद्दमा चलना चाहिये।

इताली विदेश मंत्रालय के उपसचिव स्तेफान दे मिस्तूरा ने बुधवार को भारतीय विदेश सचिव प्रीणीत कौर से बातचीत के बाद पत्रकारों कहा कि उनकी बातचीत "रचनात्मक" रही है। इससे अधिक उन्होंने और कोई विवरण नहीं दिया।

भारतीय विदेश सचिव कौर ने कहा कि उन्होंने इटली को आश्वासन दिया है कि भारत की अदालतें मामले पर "निष्पक्ष एवं स्वतंत्र" हैं।











All the contents on this site are copyrighted ©.