2012-02-21 12:13:00

वाटिकन सिटीः सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने नये कार्डिनलों एवं उनके परिजनों का किया साक्षात्कार


वाटिकन सिटी, 21 फरवरी सन् 2012 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने, सोमवार को, वाटिकन स्थित सन्त पापा पौल षष्टम भवन में 22 नवनियुक्त कार्डिनलों तथा उनके परिवारों एवं मित्रों का साक्षात्कार किया।

इस अवसर पर उपस्थित लगभग चार हज़ार लोगों को सम्बोधित कर सन्त पापा ने कहा कि काथलिक कलीसिया के नेता प्रेरितों द्वारा हस्तान्तरित विश्वास तथा प्रभु ख्रीस्त के प्रति निष्ठा को सुनिश्चित्त रखने के लिये बुलाये गये हैं। उन्होंने कहा कि इस कठिन कार्य को साहस पूर्वक सम्पादित करने के लिये कलीसियाई नेताओं को काथलिक कलीसिया के सभी सदस्यों के समर्थन की नितान्त आवश्यकता है। नये कार्डिनलों को उन्होंने बधाई दी तथा सभी से निवेदन किया कि प्रतिदिन प्रार्थना द्वारा वे कलीसिया के इन धर्माधिकारियों को समर्थन दें जो नई ज़िम्मेदारियों का वहन करने जा रहे हैं।

सन्त पापा ने आशा व्यक्त की कि नये कार्डिनलों की रचना कलीसिया के सभी सदस्यों के लिये, प्रभु ख्रीस्त में अपने विश्वास को सुदृढ़ करने का एक महत्वपूर्ण अवसर सिद्ध हो। उन्होंने कहा, "नये कार्डिनलों के सभी परिजनों एवं मित्रों सहित सम्पूर्ण कलीसिया के सदस्य इन धर्मशिक्षकों एवं प्रेरितिक मेषपालों की प्रेरितिक उत्कंठाओं को समझें, उनके शब्दों को जीवन्त आशा के साथ सुनें तथा उनके लिये प्रभु ईश्वर से प्रार्थना करें।"

विश्व के सभी काथलिक धर्मानुयायियों का सन्त पापा ने आह्वान किया कि वे नये कार्डिनलों के लिये प्रार्थना करें ताकि वे सूझबूझ एवं विवेक के साथ सार्वभौमिक कलीसिया एवं परमधर्मपीठ के प्रति अपनी सेवाएँ अर्पित कर सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.