2012-02-21 12:13:58

वाटिकन सिटीः वाटिकन में इस सप्ताह "प्रजनन" पर एक कार्यशिविर


वाटिकन सिटी, 21 फरवरी सन् 2012 (आन्सा): वाटिकन में इस सप्ताह प्रजनन विषय पर एक कार्यशिविर का आयोजन किया गया है जिसमें विशेष रूप से बाँझपन की समस्या पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा।

वाटिकन स्थित जीवन सम्बन्धी परमधर्मपीठीय अकादमी के तत्वाधान में, शुक्रवार से, विश्व के वैज्ञानिक एवं चिकित्सक बाँझपन की समस्या तथा इसके समाधान की दिशा में किये जा रहे अनुसन्धानों पर विचार विमर्श हेतु वाटिकन में एकत्र हो रहे हैं।


वाटिकन की जीवन सम्बन्धी परमधर्मपीठीय अकादमी की एक विज्ञप्ति में प्रकाशित किया गया कि बांझपन की समस्या से विश्व की लगभग 15 प्रतिशत जनता प्रभावित है। कुछेक विकासशील देशों में यह समस्या 30 प्रतिशत लोगों को प्रभावित करती है। दम्पत्तियों को पीड़ित करनेवाले इन्हीं आँकड़ों के मद्देनज़र वाटिकन में उक्त कार्यशिविर का आयोजन किया गया है ताकि अनुसन्धान कार्य को बढ़ावा दिया जा सके तथा नये एवं प्रभावशाली समाधानों का लाभ सभी तक पहुँचाया जा सके।

शुक्रवार, 24 फरवरी को आरम्भ होनेवाले इस कार्यशिविर का विषय हैः "बाँझपन का निदान एवं चिकित्सा"। इसमें अन्तरराष्ट्रीय स्तर के विख्यात वैज्ञानिक एवं चिकित्सा जगत के विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। वाटिकन की विज्ञप्ति के अनुसार विशेषज्ञों से आग्रह किया गया है कि कार्यशिविर से पूर्व वे इस विषय पर उपलब्ध सभी निदानों, निरूपणों, चिकित्सा विकल्पों एवं उपचारों पर अपने अपने दस्तावेज़ तैयार करें।

कार्यशिविर के दौरान विभिन्न व्यावसायिक एवं सांस्कृतिक अंचलों से आनेवाले 16 अनुसन्धान विशेषज्ञों द्वारा प्रतिपादित वैज्ञानिक निदानों को पढ़ा जायेगा तथा उनपर विचार विमर्श को स्थान दिया जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.