2012-02-18 15:24:10

भारत के महाधर्माध्यक्ष मार जोर्ज अलंचेरी सहित 21 नये कार्डिनल


वाटिकन सिटी, 18 फरवरी, 2012 (असोसिएटेट प्रेस) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने शनिवार 18 फरवरी को संत पेत्रुस महागिरजाघर में आयोजित एक भव्य समारोह में भारत के के सीरो मलाबार रीति के प्रमुख महाधर्माध्यक्ष मार जोर्ज अलंचेरी सहित 21 अन्य नये कार्डिनल नामितों को कार्डिनल मंडली में शामिल किया।

नये कार्डिनलों की मंडली में न्यूयॉर्क, पराग्वे, हाँग-काँग, टोरोन्टो के अलावा वाटिकन के कई अन्य प्रमुख अधिकारी शामिल हैं।

विदित हो 22 नये कार्डिनलों के कार्डिनल मंडली में शामिल हो जाने से पोप के चुनाव में मतदान के करने वालों कार्डिलनों की संख्या 125 हो गयी है जिनकी आयु 80 साल से कम है।

22 कार्डिनलों में 7 इटली से हैं जिससे मतदान देनेवालों की इताली कार्डिनलों की संख्या 30 हो गयी है।

यह भी ज्ञात हो कि संत पापा के चुनाव में मतदान के लिये योग्य 125 कार्डिनलों में 67 यूरोप, 22 दक्षिण अमेरिका, 15 उत्तरी अमेरिका 11 अफ्रीका और एशिया तथा पैसेफिक क्षेत्र से 10 कार्डिनल हैं।

इन 125 मतदान के लिये योग्य कार्डिनलों मे 63 को धन्य जोन पौल द्वितीय ने कार्डिनल बनाया था और 62 को संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने बनाया।








All the contents on this site are copyrighted ©.